Homeटेक्नोलॉजीआपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

Published on

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज या एसी जैसे होम अप्लायंस को कितना और कब चलाना है इस पर गंभीरता से विचार करने लगता है। लेकिन इस क्रम में किसी का ध्यान घर में दिन भर चलने वाले टीवी पर नहीं जाता। टीवी को लेकर लोग यह मान कर चलते हैं कि वह ज्यादा बिजली नहीं खाते जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप अपने स्मार्ट टीवी को गलत सेटिंग्स पर चला रहे हैं, तो वह मनोरंजन के साधन के साथ ही बिजली का दुश्मन भी बन सकता है। चलिए आज डिटेल में समझते हैं कि बिजली का बिल बढ़ाने में टीवी का क्या योगदान होता है और कैसे चंद सेटिंग्स को बदल कर आप पैसे बचाना शुरू कर सकते हैं।

टीवी के जरिए बिजली का बिल बढ़ जाने के कई कारण होते हैं। सबसे बड़ा कारण है टीवी का डिस्प्ले। आज के समय में लोग बड़ी स्क्रीन वाले टीवी खरीदना पसंद करते हैं और बड़ी डिस्प्ले के चलते आपका टीवी ज्यादा बिजली का उपभोग करता है। इसके अलावा टीवी को इस्तेमाल करने से जुड़ी आदतें जैसे कि टीवी को पावर से नहीं बल्कि रिमोट से स्टैंड बाय मोड में छोड़ना और चंद जरूरी सेटिंग्स को न बदलने की वजह से भी टीवी बिजली का बिल बढ़ा देता है। चलिए अब उन चीजों पर चर्चा करते हैं, जिनसे इसे ठीक किया जा सकता है।

टीवी खरीदते समय उसके तमाम फीचर्स की तरह ही टीवी की एनर्जी रेटिंग पर भी जरूर गौर करें। अक्सर लोग टीवी पर मिलने वाली डील्स में बिना एनर्जी रेटिंग पर गौर करे कम पैसों में बड़े डिस्प्ले वाले टीवी घर खरीद लाते हैं। ऐसे में टीवी की खरीदारी पर बचाए पैसे की तुलना में लो एनर्जी रेटिंग वाला टीवी बिजली का बिल बढ़ाकर सारे मुनाफे को बराबर कर देता है। हालांकि अगर आप नया टीवी नहीं खरीद रहे हैं, तो बिल को कंट्रोल टीवी की सेटिंग्स के जरिए किया जा सकता है।

टीवी की ज्यादा ब्राइटनेस आपकी आंखों के साथ-साथ बिजली के बिल के लिए भी हानिकारक है। अगर आप चाहते हैं कि टीवी कम बिजली उपभोग करें तो टीवी को ‘Eco Mode’ या ‘Movie Mode’ में देखें। इसके अलावा आजकल के एडवांस स्मार्ट टीवी की तरह अगर आपके टीवी में भी Automatic Brightness Control (ABC) सेंसर है, तो उसका इस्तेमाल जरूर करें। यह सेंसर कमरे की रौशनी के मुताबिक टीवी की रौशनी को कंट्रोल करता है और यह फीचर आपकी जेब पर भी हल्का पड़ता है। आप सेटिंग्स में सीधे तौर पर भी डिस्प्ले की ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं।

अगर आपकी आदत टीवी देखते-देखते सो जाने की है और टीवी घंटों फिजूल चलता रहता है तो ऐसे में अपने टीवी में ‘Sleep Timer’ या ‘Auto Power Off’ फीचर को इस्तेमाल करना शुरू करें। इस फीचर का इस्तेमाल टीवी को ज्यादा देर चलाने से बचने के लिए भी किया जा सकता है। कई घरों में टीवी तब भी ऑन मिलता है, जब उसे कोई देख नहीं रहा होता। ऐसे में टीवी के टाइमर फीचर को हथियार बना लें और बिजली के बिल पर आसानी से काबू पाएं।

कई लोग गाने सुनने के शौकीन होते हैं लेकिन ऐसे में वह एक गलती करते हैं कि इस दौरान टीवी की स्क्रीन को ऑन छोड़ देते हैं। गौरतलब है कि हर स्मार्ट टीवी में स्क्रीन ऑफ या स्लीप का फीचर मिल जाता है। इससे टीवी की स्क्रीन तो बंद हो जाती है लेकिन टीवी से आवाज आना जारी रहता है। टीवी पर गाना या भजन सुनते समय आप इस फीचर को यूज करके टीवी पर खर्च होने वाली बिजली को काफी कम कर सकते हैं‌
ज्यादातर लोग टीवी को सिर्फ रिमोट से बंद करते हैं। उस दौरान टीवी ऑफ नहीं होता बल्कि स्टैंड बाय मोड में चला जाता है। इस दौरान टीवी लगातार बिजली खाता है क्योंकि उसे आपके एक इशारे पर ऑन होने के लिए तैयार रहना होता है। इस तैयारी में भी काफी बिजली खर्च होती है। अगर आप टीवी को लंबे समय के लिए दोबारा ऑन नहीं करने वाले हों, तो आपको उसे पावर से स्विच ऑफ करना चाहिए। ऐसा आप हर रात को या घर से बाहर जाते समय कर सकते हैं। इससे आपका टीवी वोल्टेज या शॉक सर्केट जैसी घटनाओं से भी बचा रहता है।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...