Homeखेलपाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी...

पाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी खौफनाक सजाएं

Published on

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के नजदीक आते ही क्रिकेट की दुनिया में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ICC के बीच तनातनी अब आर-पार की लड़ाई में बदल गई है।दरअसल, बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने उनका साथ देने की बात कही थी, जिसके बाद ICC का गुस्सा सातवें आसमान पर है। खबरों की मानें तो ICC ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दे दी है कि अगर उसने बांग्लादेश के समर्थन में वर्ल्ड कप का बायकॉट किया, तो उस पर ऐसे कड़े प्रतिबंध लगेंगे कि पाकिस्तान का क्रिकेट पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। नकवी ने कहा कि जब पाकिस्तान के लिए हाइब्रिड मॉडल माना जा सकता है, तो बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट क्यों नहीं किए गए? नकवी ने मीडिया से कहा कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है।एक देश अपनी मनमानी नहीं चला सकता। ICC को नकवी का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे टूर्नामेंट की अखंडता के खिलाफ माना।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेता है, तो ICC ने उन्हें नेवर बिफोर यानी अब तक की सबसे कड़ी सजा देने की तैयारी कर ली है।इसके तहत उसपर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाएंगे,जिनमें कुछ प्रमुख प्रतिबंध निम्नलिखित हैं –

प्रतिबंध 1द्विपक्षीय सीरीज पर रोक- भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से मैच बंद होंगे जिससे पाकिस्तान की कमाई खत्म हो जाएगी।
प्रतिबंध 2 PSL में विदेशी खिलाड़ी बैन- कोई भी विदेशी स्टार PSL नहीं खेलेगा, जिससे लीग फ्लॉप हो जाएगा।
प्रतिबंध 3 एशिया कप से बाहर- इससे एशिया में भी पाकिस्तान अलग-थलग पड़ जाएगा
प्रतिबंध 4 ICC फंडिंग में कटौती – इससे खिलाड़ियों की सैलरी और बोर्ड चलाने के लाले पड़ जाएंगे।

अगर ICC अपने इन प्रतिबंधों पर अमल करता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट दुनिया में एकदम अलग-थलग पड़ जाएगा।सबसे बड़ा झटका PSL को लगेगा।अगर विदेशी स्टार खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे, तो लीग की चमक और कमाई दोनों खत्म हो जाएगी।इसके अलावा, ICC से मिलने वाली फंडिंग में भी भारी कटौती होगी।जानकारों का कहना है कि इन प्रतिबंधों से PCB की आर्थिक कमर टूट जाएगी और उनके पास बड़े इवेंट के अलावा कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं बचेगा।

इतनी बड़ी धमकी मिलने के बाद भी मोहसिन नकवी ने कहा है कि PCB अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं लेगा। उन्होंने साफ किया कि हम सरकार की बात मानते हैं, ICC की नहीं।नकवी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विदेश से लौटने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उनके पास “प्लान ए, बी, सी और डी” तैयार है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बोर्ड को अंदर ही अंदर इस बात का डर सता रहा है कि बायकॉट का अंजाम बहुत बुरा हो सकता है।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को ICC ने बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटा दिया था।बांग्लादेश ने भारत जाकर खेलने से मना कर दिया था और अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। अब उनकी जगह स्कॉटलैंड को ग्रुप-सी में शामिल कर लिया गया है, जिसमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। पाकिस्तान इसी मुद्दे पर बांग्लादेश का साथ देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब खुद मुश्किल में फंस गया है।

Latest articles

CJI सूर्यकांत बोले- जब न्याय में देरी होने लगे तो समझो सब बर्बाद

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने न्याय व्यवस्था पर बेहद कड़ा बयान दिया...

शिबू सोरेन को पद्म भूषण,धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान

केंद्र सरकार ने रविवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री...

60 के बाद शरीर देता है साफ संकेत, जानें दर्द और असहजता में फर्क

उम्र बढ़ना जीवन की एक आम प्रक्रिया है और इसके साथ शरीर में बदलाव...

अमेरिकी एजेंसी ने भेजा अडाणी के लिए समन, जानें भारत सरकार ने क्योंं लौटाए दस्तावेज

अमेरिका और भारत के बीच एक कानूनी मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है, जिसमें...

More like this

CJI सूर्यकांत बोले- जब न्याय में देरी होने लगे तो समझो सब बर्बाद

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत ने न्याय व्यवस्था पर बेहद कड़ा बयान दिया...

शिबू सोरेन को पद्म भूषण,धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, सरकार ने किया पद्म पुरस्कारों का ऐलान

केंद्र सरकार ने रविवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री...

60 के बाद शरीर देता है साफ संकेत, जानें दर्द और असहजता में फर्क

उम्र बढ़ना जीवन की एक आम प्रक्रिया है और इसके साथ शरीर में बदलाव...