Homeदुनियाबोर्ड ऑफ पीस' की नींव, भारत समेत इन देशों ने बनाई दूरी

बोर्ड ऑफ पीस’ की नींव, भारत समेत इन देशों ने बनाई दूरी

Published on

दुनियाभर में चल रही चर्चाओं के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ के मंच की नींव रखी है। ट्रंप का दावा है कि यह बोर्ड गाजा में स्थायी शांति लाने और दुनिया के दूसरे संघर्षों को सुलझाने में मदद करेगा। हालांकि ट्रंप के इस बोर्ड को लेकर दुनियाभर के अलग-अलग देशों की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। दूसरीजी ओर भारत ने भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

बोर्ड ऑफ पीस’ एक नया अंतरराष्ट्रीय संगठन बताया जा रहा है। इसके अनुसार, यह संगठन युद्ध और संघर्ष से प्रभावित इलाकों में शांति लाने, स्थिर और कानून के तहत शासन स्थापित करने और लंबे समय तक टिकने वाली शांति सुनिश्चित करने का काम करेगा। इसकी शुरुआत गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध के बाद हुई युद्धविराम के दूसरे चरण के दौरान की गई।

इस बोर्ड को बनाने के एलान के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। हालांकि भारत इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। वहीं सरकारी सूत्रों के अनुसार यह मामला काफी संवेदनशील है।

भारत अभी इसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार कर रहा है। इसके बड़ा कारण है कि भारत की लंबे समय से यह नीति रही है कि इस्राइल और फलस्तीन के बीच दो-राष्ट्र समाधान होना चाहिए। दोनों देश अपने-अपने मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर शांति और सुरक्षा के साथ रहें।

हालांकि इन सभी चीजों के बीच दुनियाभर में एक बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि क्या ट्रंप का ‘बोर्ड ऑफ पीस’ संयुक्त राष्ट्र के लिए चिंता बन जाएगा? कई देशों को आशंका है कि ट्रंप का ‘बोर्ड ऑफ पीस’ कहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की भूमिका को कमजोर या चुनौती देने वाला मंच न बन जाए।
हालांकि ट्रंप ने कहा है कि यह बोर्ड यूएन के साथ मिलकर भी काम कर सकता है। लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि दोनों के बीच तालमेल कैसे होगा। इसी वजह से कई अमेरिकी सहयोगी देश भी या तो दूर रहे या फिर फैसला टाल दिया।

दावोस में चार्टर पर दस्तखत करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह बोर्ड दुनिया के लिए कुछ बहुत ही अनोखा है। यह सिर्फ मध्य-पूर्व ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे युद्धों को खत्म करने में भी मदद कर सकता है।

बात अगर बोर्ड ऑफ पीस के पक्ष और विपक्ष में रहने वाले देशों की करें तो ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में कई देशों ने शामिल होकर इस पहल का समर्थन किया है। इसमें अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अजरबैजान, बहरीन, बेलारूस, मिस्र, हंगरी, कजाखस्तान, मोरक्को, पाकिस्तान, यूएई, सऊदी अरब और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।

वहीं, कई बड़े देश या तो इस पहल में शामिल नहीं हुए या अनिश्चितता बरकरार रखी। इन देशों में भारत, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, इटली, रूस, तुर्किये, यूक्रेन, स्लोवेनिया और पराग्वे शामिल हैं। इससे साफ है कि ट्रंप के बोर्ड में कुछ देशों ने तेजी से समर्थन दिया है, जबकि कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभी भी इस पहल को लेकर सतर्क हैं।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...