HomeदेशPM मोदी का असम को तोहफा, काजीरंगा में बनेगा 35 KM लंबा...

PM मोदी का असम को तोहफा, काजीरंगा में बनेगा 35 KM लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के असम दौरे पर हैं।रविवार को उन्होंने असम के नागांव जिले में 6,957 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।इनमें सबसे अहम ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ (एक लंबा फ्लाईओवर) है। यह कॉरिडोर वाइल्डलाइफ रिजर्व के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। उन्होंने दो नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।

PM मोदी ने 35 किलोमीटर लंबे एक खास फ्लाइओवर का भूमि पूजन किया है। यह फ्लाइओवर नेशनल हाईवे-715 पर बनेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बरसात या बाढ़ के समय जब काजीरंगा के जानवर सड़क पार करते हैं, तो वे गाड़ियों की चपेट में नहीं आएंगे।

PM मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से इनवॉरमेंट सेफ रहेगा, टूरिज्म बढ़ेगा और लोकल्स को रोजगार के नए मौके मिलेंगे।यह प्रोजेक्ट NH-715 के कलियाबोर से नुमलिगढ़ हिस्से को चौड़ा करने की योजना का हिस्सा है।इसमें करीब 34.45 किलोमीटर लंबा ऊंचा (एलिवेटेड) और जानवरों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही जखलाबंधा और बोकाखत में बाईपास भी बनाए जाएंगे।

कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए PM ने दो नई ट्रेनों को रवाना किया।डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या (गुवाहाटी) से रोहतक। ये ट्रेनें असम को यूपी, बिहार, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों से जोड़ेंगी। अधिकारियों के मुताबिक, इन आधुनिक ट्रेनों से न सिर्फ सफर का समय कम होगा, बल्कि पैसेंजर्स को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं भी मिलेंगी।

कलियाबोर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक असम की जमीन और जंगलों को घुसपैठियों के हवाले कर दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार अब इन अतिक्रमणकारियों को बाहर निकालकर असम की संस्कृति और पहचान को सुरक्षित कर रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी ‘नेगेटिव पॉलिटिक्स’ की वजह से लोगों का भरोसा खो चुकी है।

PM ने बिहार विधानसभा चुनावों और हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों (महाराष्ट्र और केरल में) में मिली जीत का उदाहरण दिया। महाराष्ट्र और केरल में नगर निगम चुनावों में पार्टी की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में लोगों ने बीजेपी को वोट दिया, और केरल में भी हमारी पार्टी का एक मेयर है। उन्होंने कहा कि सत्ता में 20 साल रहने के बाद भी लोग बीजेपी पर भरोसा कर रहे हैं क्योंकि हम ‘सुशासन’ (Good Governance) और विकास पर काम करते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी सरकार के सख्त कदमों की वजह से ही 2025 में काजीरंगा में शिकार (Poaching) से एक भी गैंडे की मौत नहीं हुई। PM मोदी ने जोर देकर कहा कि असम का विकास पूरे पूर्वोत्तर भारत के लिए नए दरवाजे खोल रहा है। सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’पॉलिसी इस पूरे रीजन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने साफ किया कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि पर्यावरण की सुरक्षा और इकोनॉमी का विकास दोनों चीजें एक साथ मुमकिन हैं।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...