Homeटेक्नोलॉजीक्या है आधार लॉक-अनलॉक फीचर है? जानिए कैसे यह आपके डेटा को...

क्या है आधार लॉक-अनलॉक फीचर है? जानिए कैसे यह आपके डेटा को रखता है सेफ

Published on

 

Aadhaar  में एक बड़े काम का फीचर होता है। इस फीचर को Aadhaar Lock/Unlock कहते हैं। इसका मकसद यह है कि आप खुद तय कर सकें कि आपका Aadhaar नंबर कब और कैसे इस्तेमाल हो।आज के समय में हमारी पर्सनल डिटेल्स की सेफ्टी सबसे जरूरी है।बस इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने ये सुविधा हम सभी को दी है।

अब सवाल ये है कि आधार को लॉक और अनलॉक किया कैसे जाए।आप अपना Aadhaar नंबर UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in या फिर mAadhaar ऐप के जरिए लॉक कर सकते हैं।जब Aadhaar लॉक होता है, तो बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक या OTP के जरिए UID, UID टोकन या VID से कोई भी ऑथेंटिकेशन नहीं किया जा सकता।इससे आपका Aadhaar और ज्यादा सेफ रहता है।

जब आप अपना आधार लॉक कर देते हैं, तो आधार नंबर से होने वाली पहचान की जांच कुछ समय के लिए बंद हो जाती है।यानी कोई भी कोई भी कंपनी, बैंक या सर्विस देने वाली जगह आपके सीधे आधार नंबर का इस्तेमाल करके आपकी पहचान वेरीफाई नहीं कर सकती।हालांकि, आप चाहें तो Virtual ID (VID) का यूज कर सकते हैं। यह आधार से जुड़ा 16 अंकों का एक नंबर होता है। इसकी मदद से पहचान का काम आराम से हो जाता है।

आधार लॉक करने का पहला तरीका- UIDAI की वेबसाइट से
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
वहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Aadhaar Lock & Unlock’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ‘UID Lock’ चुनें और अपना आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड भरें।
इसके बाद आप चाहें तो SMS से आने वाला OTP चुन सकते हैं या फिर mAadhaar ऐप से मिलने वाला TOTP यूज कर सकते हैं।
जो OTP या TOTP मिले, उसे बस डालकर सबमिट कर दें।
आधार लॉक होते ही आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।

दूसरा तरीका- mAadhaar ऐप
सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप इंस्टॉल कर लें।
ऐप खोलें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।इसके लिए OTP आएगा।
लॉग-इन होने के बाद Services सेक्शन में जाएं और Aadhaar Lock/Unlock वाले ऑप्शन को चुनें।
अब Lock Aadhaar पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स फॉलो करे। वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार नंबर और OTP डालना पड़ सकता है।

आधार अनलॉक करने के लिए आपके पास नया 16 अंकों का VID होना जरूरी है।अगर आपको अपना VID याद नहीं है, तो आप SMS सर्विस के जरिए इसे दोबारा निकाल सकते हैं।

आधार अनलॉक करने के स्टेप्स
UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
Aadhaar Lock/Unlock वाले ऑप्शन में Unlock को चुनें।
अपना लेटेस्ट VID और सिक्योरिटी कोड डालें।
अब Send OTP पर क्लिक करें या TOTP चुनें।
OTP डालकर Submit करें।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...