Homeटेक्नोलॉजीसावधान!आपकी इन 3 आदतों से मिनटों में फुंक सकता है महंगा लैपटॉप,...

सावधान!आपकी इन 3 आदतों से मिनटों में फुंक सकता है महंगा लैपटॉप, आज ही सुधार लें

Published on

आजकल लैपटॉप बहुत महंगे आते हैं। लेकिन अक्सर अनजाने में आप ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे आपका महंगा लैपटॉप मिनटों में फुंक सकता है। इनमें लैपटॉप में दिए गए फैन को ब्लॉक करना, तापमान को अनदेखा करना, बैटरी को गलत तरीके से चार्ज करना, अचानक तापमान बदलना, हार्डवेयर के साथ लापरवाही, सॉफ्टवेयर अपडेट्स को छोड़ना और सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ शामिल है। ये छोटी-छोटी आदतें लैपटॉप की परफॉर्मेंस को तो खराब करती ही हैं बल्कि उसके पार्ट्स भी इससे खराब हो जाते हैं। अगर आप लंबे समय तक अपना लैपटॉप चलाना चाहते हैं तो यहां बताईं गईं 3 गलतियों को करने से बचें।

लैपटॉप में लगे पंखे उसके लिए फेफड़ों की तरह काम करते हैं। ये ठंडी हवा अंदर खींचते हैं और गर्मी को अंदर लगे वेंट्स और रेडिएटर्स के जरिए बाहर निकालते हैं। इस कारण जब इन पंखों को ब्लॉक कर दिया जाता है तो एक तरह से आप लैपटॉप की ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर देते हैं। समय के साथ-साथ पंखे के इनटेक और रेडिएटर्स के अंदर धूल, बाल और पालतू जानवरों के रोएं जमा हो जाते हैं, जो हवा के प्रवाह को रोक देते हैं। इससे तापमान बढ़ जाता है और CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और VRAM (वीडियो रैंडम एक्सेस मेमोरी) जैसे कंपोनेंट्स ज्यादा गर्म हो जाते हैं। अगर इस पर ध्यान ना दिया जाए, तो यह सर्किट पॉइंट्स को पिघला सकता है या लैपटॉप को बीच में ही बंद कर सकता है।

ये दिक्कत ज्यादातर लैपटॉप पर हैवी काम जैसे गेमिंग या फिर कोडिंग करते समय आ सकती है। इस कारण लैपटॉप को हमेशा ऐसे रखें कि वह सतह से थोड़ा उठा हुआ हो। कभी भी बिस्तर, कंबल या सोफे पर रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल ना करें। कपड़े इनटेक वेंट्स को ब्लॉक कर देते हैं। कूलिंग पैड या स्टैंड का उपयोग करें। लैपटॉप को ऊपर उठाने से एयरफ्लो बेहतर होता है और अंदर की गर्मी कम होती है।

बैटरी की हेल्थ को भी लैपटॉप यूजर अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। अपने लैपटॉप को हर समय प्लग इन रखना सुविधाजनक तो लग सकता है, लेकिन यह समय के साथ उसकी लिथियम-आयन बैटरी को धीरे-धीरे खराब करता है। इसे पूरी तरह से 0% तक डिस्चार्ज होने देना और फिर चार्ज करना भी बैटरी को खराब करता है। बैटरी समय के साथ अपनी क्षमता खो देती है, लेकिन चार्ज करने के गलत तरीके इस प्रोसेस को और तेज कर देते हैं। 100% तक लगातार चार्ज होने वाला लैपटॉप लंबे समय में खराब हो जाता है, जबकि हफ्तों तक डिस्चार्ज पड़ा रहने वाला लैपटॉप स्थायी रूप से खराब हो सकता है। लैपटॉप हमेशा 40% और 80% के बीच चार्ज करें।

ओवरहीटिंग जितना ही खतरनाक हो सकता है। अगर आप अपने लैपटॉप को ठंडी कार या एसी से सीधे गर्म कमरे या फिर धूप में ले जा रहे हैं तो वह खराब हो सकता है। जैसे ओस जम जाती है, वैसे ही आपके लैपटॉप पर भी नमी जम सकती है। यह नमी लैपटॉप के अंदर नाजुक सर्किट बोर्ड पर जा सकती है, जिससे इसे चालू करने पर शॉर्ट-सर्किट या इलेक्ट्रिकल फेलियर का गंभीर खतरा हो सकता है। ठंड में रहने के बाद हमेशा लैपटॉप को कमरे के तापमान तक गर्म होने दें। फिर उसे चालू करें।

Latest articles

माइनस अंक वाले डॉक्टरों पर भरोसा कैसे करेंगे,फैसले पर रोक की मांग

मेडिकल सीटों के लिए वैसे तो मारामारी रहती है, लेकिन इस साल मेडिकल की...

भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC,, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़...

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...

NEET में -40 नंबर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG 2025 के...

More like this

माइनस अंक वाले डॉक्टरों पर भरोसा कैसे करेंगे,फैसले पर रोक की मांग

मेडिकल सीटों के लिए वैसे तो मारामारी रहती है, लेकिन इस साल मेडिकल की...

भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC,, प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना

बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़...

बिना बीमारी हर समय थका-थका सा होता है महसूस,कहीं आपमें इस चीज की कमी तो नहीं

आजकल बहुत से लोग बिना किसी बीमारी के भी दिनभर थकान, सुस्ती और नींद...