Homeदेशदिनभर रजाई में रहते हैं फिर भी गरम नहीं होते पैर, कहीं...

दिनभर रजाई में रहते हैं फिर भी गरम नहीं होते पैर, कहीं ये बीमारी तो नहीं?

Published on

सर्दियों के मौसम में जब भी हम अपने बिस्तर पर जाते हैं तो अपने पूरे शरीर को रजाई या कंबल से मुंह से लेकर पैरों तक ढक लेते हैं। साथ ही कमरे को पूरी तरह बंद कर हीटर भी चला लेते हैं, ताकि किसी भी तरह की ठंड आप तक न पहुंचे। लेकिन अगर रजाई में ढके रहने और हीटर चलने के बाद भी आपके पैर ठंडे रहते हैं, तो यह चिंता का विषय है।

अगर आपने पैरों में गर्म जुराबें भी पहन रखी हैं और फिर भी पैर ठंडे हैं, तो यह कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि आपको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अगर सर्दियों में रजाई या गर्म जुराबें पहनने के बाद भी आपके पैर ठंडे रहते हैं, तो इसका कारण ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है। जब पैरों की नसों में खून सही से नहीं पहुंच पाता, तो उस हिस्से में गर्मी नहीं बन पाती। इसी वजह से पैरों में ठंडक बनी रहती है।अगर पैरों में खून का सर्कुलेशन ठीक नहीं है, तो सुन्नपन, दर्द और भारीपन जैसी शिकायतें हो सकती हैं, जो शरीर के लिए खतरनाक हैं।

खून में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) की मात्रा बढ़ने पर ठंड से बचाव के बावजूद पैर ठंडे रह सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नसों में कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है, जिससे ब्लड का सर्कुलेशन धीमा हो जाता है। सबसे खतरनाक बात यह है कि इसकी जानकारी जल्दी नहीं मिलती।जब नसें ज्यादा ब्लॉक हो जाती हैं, तब जाकर बीमारी के लक्षण दिखते हैं।अगर शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है, तो हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की पैरों की नसें कमजोर हो जाती हैं। इससे खून की नलियां सख्त और संकरी हो जाती हैं।ठंड के मौसम में ये नसें और ज्यादा सिकुड़ जाती हैं। जब पैरों तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड का सर्कुलेशन नहीं हो पाता, तो ठंडे पैरों की समस्या शुरू हो जाती है।

अगर खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है, तो एनीमिया जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।जब शरीर में खून की कमी होती है, तो शरीर पर्याप्त मात्रा में गर्मी नहीं बना पाता। एनीमिया की वजह से शरीर में ठंडक बनी रहती है और कमजोरी, हाथ-पैरों में सुन्नपन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...