कोडीन कफ सिरप मामले में सोमवार (22 दिसंबर 2025) को विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मामले में सरकार कार्रवाई करेगी तो बहुत सारे लोग फातिहा पढ़ने जाएँगे, लेकिन उन्हें फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेंगे।
सदन में सीएम योगी ने कहा, “77 अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार कर चुके हैं। कोई भी बच नहीं पाएगा। कोई भी अपराधी होगा। जब सरकार की कार्रवाई अपने अंतिम स्तर तक होगी तो बहुत सारे लोग फातिहा पढ़ने जाएँगे, तो आपको फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेंगे, ऐसी कार्रवाई करेंगे।”
सीएम ने आगे कहा, “मामले की जाँच के लिए SIT गठित की है। इसमें यूपी पुलिस और FSDA के अधिकारी भी शामिल हैं। पूरे प्रदेशभर में कार्रवाई निरंतर जारी है। जो भी दोषी होगा, उसप माफिया के खिलाफ जैसी कार्रवाई की जाएगी। हमें कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं होगा।”
सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “सपा गुमराह करना छोड़ दे, यूपी के अंदर इससे संबंधित मौत के प्रकरण सामने नहीं आए हैं। इस पर कार्रवाई हमने की है, सपा सरकार ने उन्हें लाइसेंस दिया था, उनकी अवैध गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए। सपा ने 2012 से 2016 के बीच सारी अवैध गतिविधियों को आगे बढ़ाया था।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप मामले में सरकार की कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा, “एसटीएफ जाँच कर रही है। इस मामले में कोई भी अपराधी नहीं छूटेगा और समय आने पर बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी, उस समय चिल्लाना मत बस।”
