अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आए और आप उठाएं लेकिन उधर से कोई आवाज न सुनाई दे तो इसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें। हाल के दिनों में ऐसे साइलेंट कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की है। देखने में यह किसी नेटवर्क या तकनीकी समस्या जैसा लग सकता है लेकिन असल में यह साइबर ठगी का एक नया और चालाक तरीका हो सकता है।
डेटा चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने भी इस पर अलर्ट जारी किया है।विभाग के मुताबिक, ऐसी कॉल्स का मकसद सिर्फ परेशान करना नहीं होता बल्कि स्कैमर्स इसके जरिए अहम जानकारी जुटाने की कोशिश करते हैं
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ किया है कि साइलेंट कॉल्स के जरिए ठग यह जांचते हैं कि आपका मोबाइल नंबर चालू है या नहीं। जैसे ही आप कॉल उठाते हैं, उन्हें कन्फर्म हो जाता है कि नंबर एक्टिव है और आगे चलकर उसी नंबर को ठगी, स्पैम या फर्जी कॉल्स के लिए टारगेट किया जा सकता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि कॉल उठाने पर सामने से कोई आवाज नहीं आती तो कॉल कटने के बाद दोबारा उस नंबर पर कॉल करने से बचें।कॉल बैक करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है और इससे आप किसी बड़े फ्रॉड में फंस सकते हैं। अब
सरकार ने लोगों से अपील की है कि ऐसी साइलेंट कॉल्स को नजरअंदाज न करें और तुरंत इसकी रिपोर्ट करें।इसके लिए Sanchar Saathi प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर जाकर Citizen Centric Services सेक्शन में Chakshu विकल्प मौजूद है, जहां आप इस तरह की कॉल्स, स्पैम या फ्रॉड से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जरूरी जानकारी भरने के बाद शिकायत सबमिट की जा सकती है।
