अब Amazon Pay के जरिए UPI पेमेंट्स करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। दरअसल Amazon ने भारत में UPI Biometric Authentication फीचर लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आप अपने चेहरे या अंगूठे के जरिए भी Amazon Pay का इस्तेमाल करते हुए UPI पेमेंट कर पाएंगे और इसके लिए चार अंकों वाले पिन को डालने की जरूरत नहीं रहेगी।
यह फीचर उन लोगों के बहुत काम आएगा जो जल्दी ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करचे हैं या बार-बार PIN डालने के झंझट से बचना चाहते हैं। गौरतलब है कि बायोमेट्रिक UPI को लॉन्च करने वाला Amazon Pay भारत का शुरुआती पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है।
अब अगर आप Amazon Pay के जरिए UPI पेमेंट करते हैं, तो आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। इसकी जगह आप अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानी कि चेहरे या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से इस फीचर को 5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन तक सीमित रखा गया है। कहने का मतलब है कि अगर आप 5,000 रुपये से कम की पेमेंट करते हैं, तो आपको पिन डालने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं अगर राशि 5000 से एक रुपया भी ज्यादा हुई, तो आपको अपना चार अंकों वाला पिन दर्ज करना पड़ेगा।
इस फीचर के बारे में Amazon ने बताया है कि शुरुआती टेस्टिंग में ही करीब 90% यूजर्स ने PIN की जगह बायोमेट्रिक ऑप्शन को चुना। ऐसे में आने वाले दिनों में इस फीचर की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि UPI Biometric Authentication का मकसद “ट्रांजैक्शन फ्रिक्शन” को कम करना है, यानी कि पेमेंट के दौरान होने वाली छोटी-छोटी रुकावटों को हटाना। यह फीचर Send Money, Scan & Pay और ऑनलाइन मर्चेंट पेमेंट जैसे सभी बड़े मोड्स पर काम करेगा।
