Homeदेशवैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

वैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में G20 समिट के शुरुआती सेशन में ग्लोबल डेवलपमेंट की प्राथमिकताओं को फिर से तय करने की बड़ी अपील की। उन्होंने सदस्य देशों से ऐसे मॉडल अपनाने की अपील की जो सबको साथ लेकर चलने वाले, टिकाऊ और सभ्यता की समझ पर आधारित हों। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बड़े पैमाने पर विकास को आगे बढ़ाने के लिए कई उपायों का सुझाव दिया है।

इनक्लूसिव और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का इंटीग्रल ह्यूमनिज्म का सिद्धांत अधिक बैलेंस्ड ग्रोथ के लिए एक टेम्पलेट देता है। उन्होंने पूरे कॉन्टिनेंट में नॉलेज, स्किल्स और सिक्योरिटी पर कोऑपरेशन को नया आकार देने के मकसद से तीन बड़े प्रपोजल भी पेश किए।

पीएम मोदी ने कहा कि एक मुख्य विचार भारत की समृद्ध विरासत का इस्तेमाल करते हुए एक G20 ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी रिपॉजिटरी बेहतर स्वास्थ्य और सेहत को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक ज्ञान को बनाए रखने और शेयर करने में मदद करेगी। अफ्रीका में पहली बार समिट होस्ट करने के साथ, पीएम मोदी ने कहा कि इस समय दुनिया को इस बात पर फिर से सोचने की जरूरत है कि तरक्की को कैसे मापा जाए, खासकर उन इलाकों के लिए जो लंबे समय से रिसोर्स की कमी और इकोलॉजिकल इम्बैलेंस का सामना कर रहे हैं।

अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका का आगे बढ़ना ग्लोबल तरक्की के लिए जरूरी है, PM मोदी ने एक बड़े स्किल्स प्रोग्राम की घोषणा की। इसका सीधा मकसद महाद्वीप के युवाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखना है। उन्होंने G20–अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव का प्रस्ताव रखा, जो ट्रेन-द-ट्रेनर मॉडल पर बना है। इसे सभी G20 पार्टनर मिलकर सपोर्ट करेंगे।उसके तहत अगले दस साल में अफ्रीका में दस लाख सर्टिफाइड ट्रेनर तैयार करने का लक्ष्य है।

भारत ने G20 ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम बनाने का प्रस्ताव रखा है। हेल्थ इमरजेंसी और प्राकृतिक आपदाओं के समय जब हम मिलकर काम करते हैं तो हम और मजबूत होते हैं। हमारी कोशिश साथी G20 देशों से ट्रेंड मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम बनाने की होनी चाहिए जो किसी भी इमरजेंसी में तुरंत तैनात होने के लिए तैयार रहें।
फेंटानिल जैसे बहुत असरदार सिंथेटिक ड्रग्स के दुनिया भर में फैलने पर चिंता जताते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में पब्लिक हेल्थ, सोशल स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी सिस्टम पर इसके नतीजों के बारे में चेतावनी दी। उन्होंने ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए एक खास G20 पहल की मांग की, जिसे फाइनेंशियल, गवर्नेंस और सिक्योरिटी फ्रेमवर्क को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस पहल का फोकस ड्रग-ट्रैफिकिंग नेटवर्क को खत्म करना, गैर-कानूनी पैसे के फ्लो को रोकना और टेरर ग्रुप्स के लिए फंडिंग के एक मुख्य सोर्स को कमजोर करना होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनौती के लिए एकजुट ग्लोबल एक्शन की जरूरत है। समिट में इनक्लूसिव और सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस करते हुए, PM मोदी ने कहा कि G20 स्टेज पर अफ्रीका के आने से दुनिया को ‘कोर्स करेक्शन’ का मौका मिला है।

उनके प्रपोजल, जिनमें नॉलेज-शेयरिंग से लेकर कॉन्टिनेंटल स्किलिंग और ट्रांसनेशनल सिक्योरिटी के खतरे शामिल हैं, बड़ी बातचीत का हिस्सा बनने की उम्मीद है, क्योंकि लीडर्स ग्लोबल कोऑपरेशन के अगले दशक को आकार देने पर विचार-विमर्श करेंगे।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...