Homeदेशक्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद की बौखलाहट है दिल्ली ब्लास्ट ?

क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद की बौखलाहट है दिल्ली ब्लास्ट ?

Published on

देश की राजधानी दिल्ली जब सोमवार शाम को अचानक दहली, तो 9 लोगों की सांसें थम गईं।बेकसूर लोग इस ब्लास्ट के शिकार बन गए। जिस अंदाज में और जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ, उससे अंदेशा होता है कि यह आतंकवादी हरकत ही है। सरकार की ओर से यह कहा गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, बैठकों का दौर जारी है और नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार की घटना में जो बात नई दिख रही है वह यह है कि साजिशकर्ता डाॅक्टरी पेशे से हैं, जिन्हें धरती का भगवान कहा जाता है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि इन्होंने अपनी शिक्षा और नेटवर्क के जरिए अपने साजिशों को सफल बनाने की कोशिश की, ताकि उनपर शक कम किया जाए।

सुरक्षा एजेंसियां अभी दिल्ली ब्लास्ट के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर रही है, लेकिन अबतक जो जानकारियां सामने आईं हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फरीदाबाद में हुई छापेमारी और 2,900 किग्रा विस्फोटक की बरामदगी से दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन है।दरअसल दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार एक डॉक्टर उमर नबी की है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। यह डॉक्टर फरीदाबाद छापेमारी में पकड़े गए मॉड्यूल से जुड़ा है।इस छापेमारी में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से है।हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद छापेमारी में सीधा कनेक्शन है,लेकिन सुरक्षा एजेंसियां विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस दुर्घटना की जांच शुरू की, तो अलफलाह मेडिकल काॅलेज के 3 डाॅक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक महिला डाॅक्टर भी शामिल हैं।काॅलेज के प्रोफेसर डॉ मुजम्मिल शकील को पुलिस ने 9 नवंबर को गिरफ्तार किया था।उसकी निशानदेही पर एक घर से लगभग 2,900 किलो औसत अमोनियम नाइट्रेट व विस्फोटक बनाने वाली सामग्रियां जब्त की गई हैं।एक महिला डाॅक्टर की भी गिरफ्तारी हुई है, जिसका नाम डाॅ शाहीन शाहिद है।महिला डाॅक्टर की गाड़ी से असॉल्ट राइफल एवं गोलियां बरामद होने की सूचना है।दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही टीम लगातार अलफलाह मेडिकल काॅलेज में सर्च ऑपरेशन चला रही है और जरूरी सूचनाएं एकत्रित कर रही है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि दिल्ली ब्लास्ट में अलफलाह मेडिकल काॅलेज की भूमिका है।

मीडिया में आ रही खबर के अनुसार दो डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद तीसरा संदिग्ध डाॅक्टर उमर नबी लापता था, लेकिन पुलिस ने जो सूचना दी है उसके अनुसार उमर नबी दिल्ली ब्लास्ट का संभावित हमलावर है और सीसीटीवी फुटेज में वह हुंडई i20 के साथ कैद हुआ है।उमर नबी ही वह व्यक्ति है, जो विस्फोट के वक्त कार चला रहा था और संभवत: विस्फोट में उसकी मौत हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच के लिए उसके गांव जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है और उसके कई रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ हो रही है।

दिल्ली ब्लास्ट की तार अभी तक जिनसे भी जुड़ी है, वो पढ़े-लिखे वर्ग से आते हैं। गिरफ्तार होने वाले तीन लोग अलफलाह मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर हैं। जिस व्यक्ति की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में सामने आई है, वह भी एक डाॅक्टर है।इनके आधार पर यह कयास लगाया जा रहा है कि आतंकवादी संगठनों के सहयोगी ये डाॅक्टर आतंकी कुछ बड़ा करने की साजिश में थे। यह भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान से संचालित होने वाले ये आतंकी संगठन, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए हुए हैं और भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।इन्होंने अपनी शिक्षा और नेटवर्क का प्रयोग फंडिंग, भर्ती, लॉजिस्टिक और विस्फोटक निर्माण में किया। चूंकि ये लोग समाज के प्रतिष्ठित लोग हैं, इसलिए इनपर शक की सुई भी जल्दी नहीं घूमती है।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...