Homeदेशजंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM...

जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

Published on

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले शब्द अंगिका में बोलते हुए कहा कि भागलपुर की धरती व यहां के लोगाें के प्रणाम करै छियै।उन्होंने कहा कि बनारस में विश्वनाथ व भागलपुर में अजगैबीनाथ का मेरे जीवन में विशेष महत्व है। गंगा मइया के आशीर्वाद से बनारस की जनता की सेवा कर रहा हूं। आज भागलपुर में एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए गंगा मइया का आर्शीवाद लेने आया हूं।भागलपुर की धरती संघर्ष, सम्मान व समर्पण की धरती है।इस धरती ने ऐसे सपूतों को जन्म दिया जो देश की दिशा को बदलने का काम किया।ईतिलकमांझी ने अपने संघर्ष व समर्पण से अंग्रेजों को भगाया। यह धरती कादंबिनी व गांगुली की धरती है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में दो ही राज्य में उत्तरवाहिनी गंगा बहती है, एक बनारस में व दूसरा भागलपुर में।उन्होंने कहा कि आज इस मंच से पूरे बिहार में एक संदेश जा रहा है, फिर एक बार एनडीए सरकार। पहले चरण के मतदान में जो उत्साह देखने को मिल रहा है उससे यह पता चल रहा है कि फिर से बिहार में जंगल राज न आ जाये, इसके जनता सशक्त दीवार बन कर खड़ी है।

भागलपुर में आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने मां-बहनाें के खातों में रोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिये।जो अभी जमानत पर हैं अगर वो सत्ता में होते तो बहनों के खातों में जाने वाला यह सारा पैसा आरजेडी व कांग्रेस के तिजोरी में होता। कांग्रेस-आरजेडी व उनके सहयोगी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शहर में आरजेडी के झूठ के कितने पोस्टर लगे हुए है।
कांग्रेस वाले तो आरजेडी वाले का नाम तक नहीं लेते हैं। ऐसी छुआ-छूत है। चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस के अहंकार को चुनौती दी है।कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर अपनी सीएम पद की उम्मीदवारी ले ली।आरजेडी को कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। ये पार्टियां सत्ता के लिए आपस में लड़ रही हैं। ऐसा नीतीश कुमार कभी नहीं करते हैं ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भागलपुर का रेशम व मंजूषा पेंटिंग, मधुबनी व दरभंगा का मखाना व मुज्जफरपर का लीची बिहार का गौरव है।बिहार का उत्पाद दुनियां भर में भेजा जाता है। सरकार स्वदेशी को बढावा देने का काम कर रही है।देश के हर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है।इस मौके पर मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सैयद शाहनवाज हुसैन सहित भागलपुर, बांका व खगड़िया के एनडीए प्रत्याशी उपस्थित थे।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...