अब Windows 11 यूजर्स अपने लैपटॉप या PC में अपने दोस्तों के साथ मूवी और भी मजे से देख सकेंगे। क्योंकि, Microsoft विंडोज 11 के लिए Shared Audio नाम के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।माइक्रोसॉफ्ट के इस नए फीचर में यूजर्स एक ही लैपटॉप और पीसी में एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे और ऑडियो स्ट्रीम का मजा ले सकेंगे।सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए यूजर्स को किसी तरह के केबल या कनेक्टर जैसे एक्सेसरीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट का ये नया फीचर फिलहाल डेवलपर्स और बीटा चैनल्स के लिए विंडोज 11 इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 26220.7051 में उपलब्ध है।
Microsoft का नया Shared Audio फीचर Bluetooth LE Audio (Low Energy Audio) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।जिससे यूजर्स एक ही लैपटॉप या पीसी में दो अलग-अलग ब्लूटूथ, ईयरबड या हेडफोन डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे और अपने फ्रेंड या किसी के साथ भी मूवी, फिल्म और गेम का मजा ले सकेंगे।इस फीचर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला Bluetooth LE ऑडियो एनर्जी एफिशिएंट, लोवर लेटेंसी और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ बढ़िया ऑडियो क्वालिटी ऑफर करेगा।
इस फीचर के लिए यूजर्स के पास सर्फेस लैपटॉप और सर्फेस प्रो (Snapdragon X मॉडल) सहित एक Copilot+ सपोर्ट करने वाला लैपटॉप या पीसी होना चाहिए. साथ ही ऑडियो एक्सेसरीज का एडवांस्ड सेट (Samsung Galaxy Buds 2 Pro, Buds 3 series और Sony’s WH-1000XM6) होना चाहिए, जो Bluetooth LE ऑडियो का सपोर्ट करता हो।हालांकि, पूरी तरह से ऑफिशियली रोलआउट होने के बाद Microsoft और भी कई डिवाइसों के लिए सपोर्ट एड करने की योजना बना रहा है।
लैपटॉप/पीसी के Settings में Bluetooth और Devices में जाकर चेक करें कि आपका लैपटॉप या पीसी Bluetooth LE Audio को सपोर्ट करता है या नहीं.
इसके बाद अपने Copilot+ डिवाइस को Windows Insider Program (डेव या बीटा चैनल) में एनरॉल करें।
26220.7051 बनाने के लिए अपडेट करें।
दो LE ऑडियो-एनेबल्ड हेडफ़ोन या ईयरबड कनेक्ट करें
ऑडियो शेयर करने के लिए Quick Settings Menu के जरिए Shared Audio इनेबल करें।
