बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का एक्शन जारी है। शनिवार को जहां पार्टी ने 11 नेताओं को निष्कासित किया था, वहीं अब रविवार (26 अक्टूबर) को भी जेडीयू ने गोपाल मंडल समेत पांच नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है।
जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन नेताओं पर एक्शन लिया है। जिन नेताओं को पार्टी से निकाला है उनमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद भी शामिल हैं।
जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर यादव और प्रभात किरण को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
