Homeदेशआंखों में दिखें ये लक्षण तो समझ लें दिल में होने वाली...

आंखों में दिखें ये लक्षण तो समझ लें दिल में होने वाली है दिक्कत 

Published on

हमारे शरीर के तमाम अंग हमें पहले से ही यह संकेत देना शुरू कर देते हैं कि हमें कौन सी बीमारी होने वाली है। कुछ लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं, तो कुछ लोग इसको सीरियस लेते हैं।हाल ही में आई नई रिसर्च इस बात पर जोर देती है कि रेगुलर आंखों की जांच सिर्फ आंखों के लिए नहीं बल्कि हार्ट की बीमारियों को पकड़ने में भी मददगार हो सकती है। आंख की रेटिना में बहुत सारी छोटी-छोटी रक्त वेसल्स होती हैं, जो हमारे पूरे शरीर के ब्लड वेसल्स की स्थिति को दर्शाती हैं। इसी कारण डॉक्टर आंखों की जांच के दौरान कई बार हार्ट की बीमारियों का शुरुआती संकेत देख लेते हैं, इससे पहले कि मरीज को सीने में दर्द, सांस फूलना या ब्लड प्रेशर की समस्या महसूस हो,जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

रेटिना में अगर ब्लड वेसल्स में कोई गड़बड़ी दिखे तो यह हाई ब्लड प्रेशर, ब्लॉकेज या स्ट्रोक के खतरे की ओर इशारा कर सकता है।आजकल ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी स्कैन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें डॉक्टरों को इन बारीक बदलावों को और भी जल्दी पहचानने में मदद करती हैं।

कई बार दिल की बीमारी वाले लोगों की रेटिना में खास तरह के बदलाव दिखाई देते हैं। सबसे पहली है आई स्ट्रोक्स, इसमें आंख की नसों में ब्लड फ्लो कुछ देर के लिए रुक जाता है, तो रेटिना पर छोटे-छोटे निशान रह जाते हैं।यह इस बात का संकेत होता है कि आंख को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण नहीं मिल पा रहा। दूसरे नम्बर पर रेटिनल डैमेज रेटिना का नाम आता है इसमें ब्लड वेसल्स में हल्की क्षति भी इस ओर इशारा कर सकती है कि शरीर में कहीं दिल या ब्लड वेसल्स पर दबाव है और भविष्य में हार्ट प्रॉब्लम हो सकती है।

दिल की बीमारी अक्सर धीरे-धीरे बिना लक्षण दिए बढ़ती है। इस दौरान शरीर की ब्लड वेसल्स धीरे-धीरे कमजोर या ब्लॉक होने लगती हैं। चूंकि आंखों की ब्लड वेसल्स बेहद पतली और संवेदनशील होती हैं, इसलिए यहां नुकसान जल्दी दिखने लगता है। इसमें शामिल हैं-

नसों का पतला या टेढ़ा-मेढ़ा होना
नसों से हल्का रिसाव या ब्लीडिंग
ब्लॉकेज (आई स्ट्रोक्स)
रेटिना की बनावट में बदलाव

अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थाल्मोलॉजी के डॉ. जोसेफ नेजगोदा बताते हैं कि OCT स्कैन सिर्फ आंखों के लिए ही नहीं, बल्कि हार्ट और ब्रेन जैसी बड़ी बीमारियों का भी संकेत दे सकता है। उनका कहना है कि आंख की एक तस्वीर से डॉक्टर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं दिल की बीमारी तो नहीं पनप रही। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जितना जल्दी बीमारी पकड़ में आती है, उतना ही आसानी से उसका इलाज और कंट्रोल किया जा सकता है।

हर किसी को रेगुलर आंखों की जांच का फायदा मिल सकता है, लेकिन कुछ लोगों में इसके संकेत जल्दी दिख सकते हैं, उदाहरण के तौर पर

हाई ब्लड प्रेशर वाले
हाई कोलेस्ट्रॉल वाले
टाइप 2 डायबिटीज के मरीज
धूम्रपान करने वाले या पूर्व स्मोकर्स
जिनके परिवार में हार्ट की बीमारी का इतिहास हो और
40 साल से अधिक उम्र वाले लोग।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...