Homeदेशट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट...

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

Published on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू करते हुए, प्रेस कॉन्फ्रेंस की औपचारिक घोषणा को दरकिनार करते हुए, सीधे मुख्यमंत्री आवास में उम्मीदवारों को टिकट सौंपे। पूरे दिन सीएम आवास पर टिकट की उम्मीद में बुलाए गए प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। पहली सूची में नीतीश कुमार की पुरानी और परखी हुई सोशल इंजीनियरिंग की झलक साफ दिखाई देती है। पार्टी ने ‘लव कुश’ (कुर्मी, कोइरी, धानुक, कुशवाहा) वोट बैंक और अति पिछड़ा समाज पर अपना फोकस बनाए रखा, जिसे JDU अपना कोर वोटर मानती है।

JDU की पहली लिस्ट में जातीय समीकरण में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। नीतीश कुमार ने एक बार फिर कुर्मी, कुशवाहा, मंडल, धानुक, राजपूत और भूमिहार जातियों पर ही दांव खेला है, जबकि बिहार की बहुसंख्यक यादव जाति से बचते नजर आए। टिकट वितरण में पुराने सहयोगियों को साधने की कोशिश की गई। समता पार्टी के समय से सहयोगी रहे बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को पड़ोस के बरौली क्षेत्र से टिकट दिया गया है, जो उनका गृह क्षेत्र भी है। इसी तरह, बरबीघा, शेखपुरा से डॉ. कुमार पुष्पांजय को टिकट मिला है, जिनके पिता आरपी शर्मा भी पुराने सहयोगी थे। JDU अपने पारंपरिक और आजमाए हुए वोट बैंक को मजबूत कर रही है।

JDU की पहली लिस्ट में ‘लव कुश’ यानी ओबीसी समाज पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। कुल 57 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 23 टिकट ‘लव कुश’ समाज के नेताओं को दिए गए हैं। कुर्मी, कोइरी, धानुक और कुशवाहा (KKKD) जैसी जातियां ‘लव कुश’ कैटेगरी के मुख्य वोटर माने जाते हैं। इसके अलावा, JDU ने अति पिछड़ा समाज से भी 9 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। लिस्ट में 12 दलितों को भी प्रत्याशी बनाया गया है। JDU की इस रणनीति के पीछे अति पिछड़ा वर्ग को साधने का लक्ष्य है, जो ‘साइलेंट वोटर’ माने जाते हैं और सामाजिक सुरक्षा का वादा करने वाले नेता को चुनते हैं। वहीं, पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया है।

जदयू ने पहली लिस्ट में 3 बाहुबलियों को मौका दिया है।मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह और प्रदेश कुचाएकोट से अमरेन्द्र पांडेय को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है। मोकामा से अनंत सिंह ने 14 अक्टूबर दिन बुधवार को पर्चा भर दिया है।अनंत सिंह को पार्टी का सिंबल पहले ही मिल चुका था।

Latest articles

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

महागठबंधन में सीट का बंटवारा नहीं लेकिन तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा पर्चा

बिहार में महागठबंधन का सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल...

More like this

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...