जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं, तो सबसे पहले हम सर्च इंजन पर जाते हैं और ये खोजते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कुछ फोन नंबर ऐसे हैं, जिन्हें डायल करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है।स्कैमर्स अब सर्च इंजन के जरिए लोगों को ठगने का नया तरीका अपना रहे हैं। वे असली वेबसाइट्स पर फर्जी फोन नंबर डालकर आपको फंसाने की कोशिश करते हैं। आप इन पर कॉल करते हैं और स्कैमर आपको फंसाकर निजी जानकारी चुरा लेते हैं या आपके बैंक अकाउंट को ही खाली कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे फोन नंबर को पहचानें और उस पर भूलकर भी कॉल न लगाएं। वरना आपका बैंक बैलेंस NIL हो सकता है।
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों ‘सर्च पैरामीटर इंजेक्शन अटैक’ स्कैम चल रहा है। आसान भाषा में कहें तो स्कैमर्स एक खास तरह का लिंक बनाते हैं, जिसमें उनका फर्जी फोन नंबर डाला जाता है। यह लिंक किसी असली वेबसाइट पर ले जाता है। लेकिन जैसे ही आप उस वेबसाइट पर पहुंचते हैं, वहां एक सर्च बॉक्स दिखता है, जिसमें पहले से ही वह फर्जी नंबर मौजूद होता है।