Homeदेशबिहार कांग्रेस की बैठक में 25 सीटों पर लगी मुहर, देर रात...

बिहार कांग्रेस की बैठक में 25 सीटों पर लगी मुहर, देर रात तक आ सकती है पहली लिस्ट

Published on

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति की बैठक हुई।इस बैठक में पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी 2020 के चुनाव में जीते अपने सभी विधायकों को दोबारा टिकट देने की तैयारी में है। गौरतलब है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। पार्टी की इस बैठक में बिहार स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर जो भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है, उसके बीच दिल्ली में इस बड़ी बैठक का आयोजन हमारे सहयोगियों के लिए साफ संदेश है कि हम अब पीछे नहीं हटेंगे।स्क्रीनिंग कमेटी जिन सीटों पर मुहर लगाएगी, वही सीटें कांग्रेस लड़ेगी।अब इसमें कोई प्रतीकात्मकता या दिखावा नहीं रहेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का यह कदम एक रणनीतिक दबाव बनाने की कोशिश है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह ‘हाई-स्टेक्स’ बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि पार्टी बिहार में मौजूद अपने अधिकांश विधायकों को फिर से टिकट देने जा रही है।यानी कि पार्टी के किसी भी मौजूदा विधायक का टिकट नहीं कटने वाला है। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़कर 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।वहीं, आरजेडी को लगता है कि इस बार वह सत्ता में आ सकती है।इसलिए वह कांग्रेस को कम से कम सीटें देना चाहती है।

इस बीच बुधवार को कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। जिसको विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर भी कर लिया है। मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज है और सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बिहार चुनाव में चेनारी विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिल सकता है। मुरारी प्रसाद गौतम के बीजेपी के टिकट पर चेनारी से चुनाव लड़ने की संभावना है। दरअसल सरकार बदलते समय कांग्रेस छोड़ सरकार में आ गए थे।हालांकि कांग्रेस ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। लेकिन, अब बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...