भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनवाना आसान हो गया है, जिसे “बाल आधार” कहा जाता है। यह कार्ड बच्चे की पहचान को प्रमाणित करता है और कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट से लिंक करने में मदद करता है।आइए जानते हैं घर बैठे बाल आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बाल आधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाया जाना चाहिए –
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in
‘मेरा आधार’ सेक्शन में जाकर ‘अपॉइंटमेंट बुक करें’ विकल्प चुनें
शहर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP प्राप्त कर वेरीफाई करें
नजदीकी आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र के लिए डेट और समय चुनें
उस दिन अभिभावक को अपने आधार के साथ बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा
प्रोसेसिंग के बाद बाल आधार कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा।
UIDAI पोर्टल से भी कार्ड को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
बात बाल आधार के लिए जरूरी दस्तावेज की बात करें तो इसके लिए
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,
अस्पताल से छुट्टी की पर्ची,
माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जरूरी होता है ।इसके अलावा पते का प्रमाण बिजली बिल, राशन कार्ड आदि दस्तावेज की जरूरत होती है।
बाल आधार कार्ड बनवाने के बाद
जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तो उसके आधार में बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) अपडेट कराना अनिवार्य होता है।यह प्रक्रिया नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर पूरी की जा सकती है।