टी20 क्रिकेट में राशिद खान ने अपनी बादशाहत कायम की है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है।इस लिस्ट में टॉप 5 में एक भी भारतीय गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है। आइए इस लिस्ट में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
अफगानिस्तान के कप्तान और लेग स्पिनर राशिद खान ने टी20 में अब तक 98 मैच खेले हैं, जिसमें इस धाकड़ गेंदबाज ने 165 विकेट हासिल कर लिए हैं। एशिया कप के लिए राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है।इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और राशिद खान इससे पहले ही अपनी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी काफी समय से इस लिस्ट में नंबर वन चल रहे थे, लेकिन राशिद खान ने इस खिलाड़ी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर कर दिया है। साउथी ने टी20 में 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए हैं।इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में ही अपना आखिरी मैच खेलते हुए दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर भी न्यूजीलैंड के ही गेंदबाज का नाम है। ईश सोढ़ी टी20 में 126 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इस गेंदबाज ने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाज शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।शाकिब ने 129 मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने सितंबर 2024 में इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजूर रहमान का नाम है। इस तेज गेंदबाज ने 113 मैचों में 142 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप 2025 के लिए भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।