Homeदेशतियानजिन एससीओ की बैठक में भारत का दबदबा

तियानजिन एससीओ की बैठक में भारत का दबदबा

Published on

 

चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन का आज (1 सितंबर, 2025) दूसरा दिन है। इस समिट में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल होने पहुंचे हैं। बीते दिन पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी, जिसमें सीमा पर शांति, व्यापार, कैलाश मानसरोवर यात्रा, दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब एक घंटे तक चली बैठक में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि दोस्त बनना, अच्छे पड़ोसी बनना और ड्रैगन (चीन) और हाथी (भारत) का एक साथ आना बहुत जरूरी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं। यह पूरी मानवता के कल्याण का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।उन्होंने कहा कि ‘हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मीटिंग में जिनपिंग ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आपसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं आपको चीन में एससीओ समिट के लिए स्वागत करता हूं। पिछले साल हमारी कजान में सफल मुलाकात हुई थी।उन्होंने इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दुनिया इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है। चीन और भारत न सिर्फ दो सबसे प्राचीन सभ्यताएं हैं, बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश भी हैं और ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं।

आतंकवाद मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और स्पष्ट रुख अपनाना और इसमें किसी भी दोहरे मापदंड को अस्वीकार करना अत्यंत आवश्यक है।आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ना केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवता के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह (पहलगाम) हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती था।ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है। हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होगा।

शंघाई सहयोग संगठन में आतंकवाद के खिलाफ भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के साझा बयान में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई है। पीएम मोदी के साथ सभी देशों ने एकजुटता दिखाई है।डिक्लेरेशन में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं। घोषणापत्र में आगे कहा गया है कि ऐसे हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत के हितों के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उसी के अनुरूप एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने भारत की सभी चिंताओं को सामने रखा।मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के बाद भारत पूरी दुनिया में एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा और प्रधानमंत्री की चीन यात्रा के बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच नियमित आधार पर कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं।140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23 वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि तियानजिन में SCO समिट के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई। व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई। हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शिखर सम्मेलन में हुई फजीयत के बाद रोने-धोने पर उतर आए । शिखर सम्मेलन के दौरान ठंडे रुख के बाद शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान को दुर्भाग्यपूर्ण और गरीब देश बताया ।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...