क्या आप भी स्मार्ट टीवी बंद करने के लिए रिमोट की जगह सीधे मेन स्विच ऑफ कर देते हैं? अगर हां, तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि ये आदत आपके टीवी को जल्द ही कबाड़ में फेकवा सकती है।अक्सर लोग पुराने पिक्चर ट्यूब वाले टीवी की तरह स्मार्ट टीवी (Smart TV) को भी मेन स्विच से बंद कर देते हैं।पुराने टीवी में तो इससे कोई दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन स्मार्ट टीवी के मामले में ऐसा करना ठीक नहीं है। अगर आपके घर में बुजुर्ग या बच्चे भी रिमोट की जगह स्विच से टीवी बंद करते हैं, तो जान लीजिए कि धीरे-धीरे आपका टीवी कबाड़ बन सकता है।आइए इसके कारणों पर करते हैं विचार
पहले के पुराने पिक्चर ट्यूब वाले टीवी में बस हार्डवेयर होते थे।उनमें डिश या केबल की वायर लगाकर ही चैनल और फिल्में देखी जाती थीं।लेकिन स्मार्ट टीवी (Smart TV) में हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर भी होता है।अगर आप स्मार्ट टीवी को सीधे मेन स्विच से बंद कर देंगे तो उसमें चल रहे सॉफ्टवेयर प्रोसेस अचानक रुक जाएंगे। ऐसा करने से सॉफ्टवेयर खराब हो सकता है। इसलिए कंपनियां हमेशा यही सलाह देती हैं कि स्मार्ट टीवी को रिमोट से ही बंद करें।
ज्यादातर स्मार्ट टीवी (Smart TV) एंड्रॉयड बेस्ड होते हैं।आपने गौर किया होगा कि जब भी आप टीवी ऑन करते हैं तो उसे पूरी तरह चालू होने में थोड़ा टाइम लगता है।ये ठीक वैसे ही है जैसे फोन को पूरी तरह बंद करके दोबारा ऑन करने पर होता है। अगर आप रिमोट का पावर बटन सिर्फ एक बार दबाकर छोड़ देंगे, तो टीवी ऑफ नहीं होता बल्कि वह स्लीप मोड में चला जाता है।
स्लीप मोड इसलिए होता है ताकि जब आप दोबारा टीवी चालू करें तो वो फटाफट ऑन हो जाए, शुरू से लोड न करना पड़े।लेकिन ध्यान रहे, इस मोड में टीवी को मेन स्विच से बंद नहीं करना चाहिए। सही तरीका यह है कि पहले रिमोट का पावर बटन कुछ देर दबाए रखें ताकि वह पूरी पूरी तरह शटडाउन हो जाए और फिर मेन स्विच से बंद कर दें। ऐसा करने से आपके टीवी की लाइफ बढ़ जाएगी।
गौरतलब है कि स्मार्ट टीवी (Smart TV) में मदरबोर्ड भी होता है और पावर कट का सबसे ज्यादा असर इसी पर पड़ता है।अगर आप मेन स्विच दबाकर अचानक टीवी बंद कर देते हैं तो उसके अंदर चल रहे प्रोसेस एक झटके से रुक जाते हैं। ऐसे में मदरबोर्ड के नाज़ुक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट होने का चांस बढ़ जाता है।मदरबोर्ड बदलवाने का खर्चा टीवी की कीमत का 60-70% तक आ सकता है। कई बार तो रिपेयर होना भी इतना मुश्किल होता है की आपको नया टीवी लेने की नौबत पद सकती है।
अगर आप टीवी को मेन स्विच से डायरेक्ट बंद करते हैं तो इससे LED या OLED पैनल का सर्किट और बैकलाइट खराब हो सकती है। आसान भाषा में कहें तो, पावर सप्लाई अचानक कटने से वोल्टेज गड़बड़ हो जाता है और डिस्प्ले कंट्रोलर डैमेज हो सकता है।इसका असर यह होता है कि स्क्रीन पर हरी या गुलाबी लाइनें दिखने लगती हैं, रंग बिगड़ जाते हैं, ब्राइटनेस सही नहीं रहता है या स्क्रीन का कोई हिस्सा काला हो जाता है।इसलिए ध्यान रखें कि खुद भी और घरवालों को भी टीवी डायरेक्ट मेन स्विच से बंद करने से रोकें।