Homeदुनियारूस में अमेरिकी टैरिफ पर जयशंकर ने सबको धो डाला

रूस में अमेरिकी टैरिफ पर जयशंकर ने सबको धो डाला

Published on

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (21 अगस्त,2025) को मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात के दौरान अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर लगाए गए दंडात्मक टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत इस तर्क को समझने में बहुत हैरान है।

जयशंकर ने बताया कि भारत रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार नहीं है, यह चीन है।वहीं, भारत सबसे बड़ा LNG खरीदार भी नहीं है, यह यूरोपीय संघ है।इसके अलावा 2022 के बाद रूस के साथ सबसे बड़ा व्यापार वृद्धि भी भारत ने नहीं किया, कुछ देशों का दक्षिण में इसका अधिक व्यापार है।

अमेरिका ने अभी तक चीन पर रूस से तेल आयात के लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को ने इसे इस आधार पर सही ठहराया कि भारत ने युद्ध के बाद रूस से आयात बढ़ाया और तेल को दोबारा बेचकर मुनाफा कमाया।

जयशंकर ने कहा कि अमेरिका पिछले कई वर्षों से कह रहा था कि भारत को विश्व ऊर्जा बाजार को स्थिर करने में मदद करनी चाहिए, जिसमें रूस से तेल खरीदना भी शामिल है।साथ ही भारत अमेरिका से भी तेल खरीदता है, और इसकी मात्रा बढ़ी है। ऐसे में भारत अमेरिकी तर्क को समझने में हैरान है।

जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस विश्व के सबसे स्थिर संबंधों वाले देशों में से हैं। उन्होंने ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश को बनाए रखने की अहमियत बताई. रक्षा और सैन्य तकनीकी सहयोग भी मजबूत है, और रूस भारत के ‘मेक इन इंडिया’ लक्ष्यों में सहयोग करता है।

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की साझा महत्वाकांक्षा दोहराई। कृषि, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में भारत के निर्यात को बढ़ाना व्यापार असंतुलन को सुधारने में मदद करेगा।

भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है, चीन के बाद. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद तेल आयात में तेजी आई है, और अमेरिका इसे दंड का कारण मान रहा है। पीएम मोदी बार-बार वार्ता के जरिए युद्ध समाप्ति की अपील कर चुके हैं, और भारत के तेल आयात को राष्ट्रीय हित, उपलब्धता और कम कीमतों के आधार पर तय किया जाता है।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...