भारतीय ब्रैंड लावा की ऑडियो लाइनअप जिसे प्रोबड्स के नाम से जाना जाता है, यूजर्स को किफायती ईयरबड्स देने के लिए पहचानी जाती है। अब लावा की तरफ से खास पेशकश की गई है। कंपनी इंडस्ट्री का पहला 30 डे ट्रायल प्रोग्राम लेकर आई है। इसके तहत चुनिंदा प्रोबड्स ऑडियो प्रोडक्ट्स को 30 दिनों तक इस्तेमाल करके देखा जा सकता है। अगर ग्राहक को चीज पसंद ना आई तो वह लौटा सकता है और उसे पूरे पैसे वापस दे दिए जाएंगे। ऑडियो कैटिगरी में ऐसा इनाेवेशन पहले नहीं देखा गया है। लावा दावा कर रही है कि अगर उसके ईयरबड्स यूजर के पसंद ना आए तो वह उन्हें लौटा सकता है 30 दिनों में
लावा प्रोबड्स के इस पेशकश की शुरुआत 15 अगस्त से हो रही है। इस दिन से अगले एक महीने तक एमेजॉन या ऑफिशियल लावा ई-स्टोर के जरिए खरीदे गए सिलेक्टेड प्रोबड्स मॉडल खरीदने वाले ग्राहक इन्हें 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। संतुष्ट नहीं होने पर वो बिना हिचकिचाहट अपने घर से प्रोडक्ट को लौटा सकते हैं। कंपनी कह रही है कि अगर कोई ग्राहक प्रोडक्ट रिटर्न करता है तो उससे कोई सवाल नहीं किया जाएगा। प्रोडक्ट वापस ले लिया जाएगा और पूरा रिफंड लौटाया जाएगा
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी सुविधा
लावा ने जिन प्रोडक्ट्स की जानकारी शेयर की है, उनमें Probuds N21 और Probuds T24 शामिल हैं। इनमें से Probuds N21 नैकबैंड कैटिगरी में आता है, जबकि Probuds T24 ईयरबड्स कैटिगरी में शामिल है। दोनों प्रोडक्ट एमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से लिए जा सकते हैं। इनमें से प्रोबड्स टी24 की कीमत एमेजॉन पर सिर्फ 1299 रुपये है। ये TWS, 45 घंटों का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन्हें लंबे टाइम यूज किया जा सकता है। इनमें 10एमएम के डायनैमिक बास ड्राइवर लगे हैं। डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है।