वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेटरों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार किया है।जब पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया था।
आपको याद दिला दें कि भारतीय टीम ने बीते बुधवार को वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। दूसरी ओर अभी हाल ही में बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की एक स्पॉन्सर कंपनी ने सेमीफाइनल मुकाबले से पूरी तरह हटने का निर्णय लिया था। ईज माय ट्रिप नाम की कंपनी WCL को स्पॉन्सर कर रही थी, लेकिन कंपनी के सह-संस्थापक का कहना था कि क्रिकेट और आतंकवाद एकसाथ नहीं चल सकते।
WCL में भारतीय क्रिकेटरों द्वारा पाकिस्तान के साथ खेलने से मना करने की खबर ऐसे समय में आई है जब एशिया कप शेड्यूल को लेकर BCCI को आड़े हाथों लिया जा रहा है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ना केवल एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने की सहमति जताई बल्कि पाकिस्तान के साथ खेलने पर भी हामी भरी थी।एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गली-मोहल्ले से लेकर भारतीय संसद में भी घमासान मचा हुआ है। शेड्यूल अनुसार एशिया कप में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खेला जाना है।
WCL में खेल रही इंडिया चैंपियंस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं।वहीं बात करें WCL में भारतीय टीम के सफर की शुरुआत तो वह बेहद निराशाजनक की लेकिन बाद में यह दिलचस्प भी हो गया । पाकिस्तान के साथ मैच रद्द होने के बाद भारतीय टीम लगातार 3 मैच हार चुकी थी और 4 मैचों में उसका सिर्फ एक अंक था। अब बारी थी वेस्टइंडीज के साथ मैच की, जिसमें टीम इंडिया ने महज 13.2 ओवर में 145 रनों के लक्ष्य को हासिल करके सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।