Homeदेशउत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों...

उत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों को निगल लिया

Published on

मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के एक गाँव में बड़े पैमाने पर बादल फटने से लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, जिससे अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया, एक परेशान करने वाला वीडियो दिखाता है जिसने भयावहता को कैद कर लिया।धारावी से आ रही वीडियो फुटेज में लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर भागते हुए दिखाया गया क्योंकि अचानक आई बाढ़ ने सड़क पर लोगों सहित सब कुछ बहा दिया।

बाप रे बाप “, एक अनाम व्यक्ति को वीडियो पर यह कहते हुए सुना गया क्योंकि वह तबाही को देख रहा था।अधिकारियों ने कहा कि बादल फटने से गंगोत्री के रास्ते में धाराली के ऊंचाई वाले गांवों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए या उफान पर बह गए और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

धराली गंगोत्री के रास्ते में मुख्य पड़ाव है और कई होटल, रेस्तरां और होमस्टे का घर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने के बाद विनाशकारी बाढ़ आई।क्षेत्र के वीडियो में मैला पानी और गाद की धारा ढलानों से नदी के किनारे की बस्तियों की ओर बहती हुई दिखाई दे रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक्स पर पोस्ट किया।धाराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान की खबर बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित दल युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। इस संबंध में, मैं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं “,

अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 16 सदस्यीय टीम उत्तराखंड के मटली में तैनात अपनी 12वीं बटालियन से धाराली पहुंच गई है। ऐसी ही एक टीम को जहां पर बादल फटा हुआ है उसे जगह के लिए रवाना किया गया है।अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Latest articles

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...

अमेरिका खुद चाहता था कि रूस से तेल खरीदे भारत,फिर टैरिफ की धमकी क्यों दे रहे ट्रंप

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25...

न फीस, न सैलरी! फिर भी ये बॉलीवुड एक्टर्स करते हैं बंपर कमाई

बॉलीवुड सेलेब्स की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है. इसी वजह...

Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह

Tatkal टिकट बुक करने की प्रोसेस अक्सर यात्रियों के लिए पहाड़ चढ़ने के बराबर...

More like this

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...

अमेरिका खुद चाहता था कि रूस से तेल खरीदे भारत,फिर टैरिफ की धमकी क्यों दे रहे ट्रंप

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25...

न फीस, न सैलरी! फिर भी ये बॉलीवुड एक्टर्स करते हैं बंपर कमाई

बॉलीवुड सेलेब्स की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है. इसी वजह...