Homeखेलभारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे...

भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच, इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर, चोटिल ही खेलेंगे पंत

Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। पिछले तीन मैचों में से भारत को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड फर्स्ट इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 400 से ज्यादा रन बना चुकी है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच 166 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, तब रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई।वहीं दूसरा विकेट 197 के स्कोर पर अंशुल कंबोज ने चटकाया।जैक क्रॉली 84 और बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए.

लंच के बाद इंग्लैंड टीम वाशिंगटन सुंदर के मायाजाल में तब बुरी तरह फंसती नजर आई जबकि वाशिंगटन सुंदर ने महज 13 गेंद के भीतर ऑली पोप और हैरी ब्रूक का विकेट चटका दिया । ब्रूक सिर्फ 3 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।

वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन गंदे बाजी को देखते हुए कुछ पल के लिए तो भारत के पक्ष में उम्मीद की कारण दिखने लगी लेकिन फिर बात वही डाक के तीन पात वाली हो गई।इंग्लैंड की टीम ने अपनी स्थिति सुधारी और भारत के 358 रनों के जवाब की टीम 98 वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 414 के स्कोर पर पहुंच गई । जो रूट ने इस मैच में सेंचुरी मारने में भी सफलता प्राप्त की है।

इंग्लैंड के पास अभी भी काफी लंबा बल्लेबाजी ऑर्डर है।भारत को अगर ये मैच जीतना है तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा समेत तमाम खिलाड़ियों को इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करना होगा।

पहली पारी में अगर इंग्लैंड एक बड़ी बढ़त लेने में भारत से कामयाब हो जाती है तो फिर भारत के लिए इस टेस्ट मैच को अपने पक्ष में कर पाना थोड़ा कठिन हो जाएगा कठिन इसलिए हो जाएगा क्योंकि ऋषभ पंत घायल चल रहे हैं ऐसे में अगर वह खेलते हैं तो पूरे लाइफ में नहीं खेल पाएंगे और नहीं खेलते हैं तो भारत को 10 खिलाड़ियों से ही खिलाड़ियों के बल पर ही बैटिंग करनी होगी क्योंकि यदि किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है और वह खेल जारी रखने में असमर्थ है, तो टीम को एक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी मिलता है जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकता है।लेकिन पंत की स्थिति अलग है।ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी है, इसलिए उन्हें कन्कशन सब्स्टिट्यूट नहीं मिलेगा।

चोटिल होने को लेकर ICC नियम की बात करें तो आईसीसी के नियमों के अनुसार, सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी केवल क्षेत्ररक्षण कर सकता है, बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता है।
इसका मतलब है कि यदि ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाते हैं, तो भारत को 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी होगी।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...