Homeदेशदूसरे टेस्ट में बुमराह क्यों नहीं खेल रहे? शुभमन गिल ने बताया,...

दूसरे टेस्ट में बुमराह क्यों नहीं खेल रहे? शुभमन गिल ने बताया, टीम इंडिया में3 बदलाव

Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबैस्टन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहला मैच 5 विकेट से गंवा चुकी है।ऐसे में यह मैच भारत के लिए काफी अहम है।इस मैच में भारत ने तीन बदलाव किए हैं।जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह आकाशदीप को मौका दिया गया है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवा दिया है, ऐसे में भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी। गिल ने बुमराह के न खेलने पर अपडेट दिया है।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा कि अगर विकेट में कुछ है, तो वह पहले दिन है। पहले गेंदबाजी करने की सोच को लेकर हमने अपनी टीम में तीन बदलाव किया हैं।यह बदलाव नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप के रूप में किया गया है।यह बदलाव जसप्रीत बुमराह के इस बार टीम में नहीं होंने को लेकर किया गया है। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है, हमें लगता है कि उस पिच में और भी बहुत कुछ होगा, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे।हम कुलदीप को खिलाने के लिए ललचा रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ने का फैसला किया गया।

भारतीय टीम में बुमराह के साथ साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बाकी टीम वैसी की वैसी ही है।पिछले मैच के चारों शतकवीर टीम के साथ बने हुए हैं। वहीं टीम की गेंदबाजी कमान मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में रहेगी।

भारत इस मैदान पर खेले गए 8 मैचों में से अब तक एक भी नहीं जीत सका है।सात मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था। पिछली बार भारत 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उतरा था, तो अंग्रेज टीम ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था।इस सीरीज के पहले मैच में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया था, लेकिन भारत इसके बावजूद मैच नहीं बचा सका था, ऐसे में भारत के ऊपर इस मैच में दोहरा दबाव होगा।

बर्मिंघम में पहले टेस्ट के दौरान अच्छी धूप देखने को मिली है, लेकिन पिच की कहानी कुछ और ही है।दो दिन पहले तक पिच पर 11 मिमी घास थी, फिर भी उसकी नीचे की सतह सूखी हुई है। ऐसे में पहली पारी में बड़े स्कोर की संभावना बनती है, जैसा कि हेडिंग्ले टेस्ट या हाल ही में यहां हुए काउंटी मैच में हुआ था।

इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी को बाज़बॉल युग में खास मदद नहीं मिली है, लेकिन ऑफ स्पिनरों ने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं। 2023 की एशेज सीरीज़ में नाथन लियोन और मोइन अली ने असर डाला था और 2018 में रविचंद्रन अश्विन ने भी यहां शानदार गेंदबाजी की थी। मौसम की बात करें तो पहले, चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे खेल में ज्यादा रुकावट नहीं आने की उम्मीद है।

भारत के प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है।

इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर  शामिल है।

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...