Homeदेशआपका घर गूगल पर है सबकी नजर में! जानें कैसे हटाएं अपना...

आपका घर गूगल पर है सबकी नजर में! जानें कैसे हटाएं अपना लोकेशन

Published on

हममें से ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि हमारा घर गूगल मैप्स पर कितनी आसानी से देखा जा सकता है जब तक कि कोई ऐसा पल न आए जो असहज कर दे। हो सकता है किसी दोस्त ने बताया हो कि उसने ऑनलाइन आपका घर देखा या फिर आपने खुद गूगल स्ट्रीट व्यू पर देखा हो कि कोई भी व्यक्ति आपकी गली में डिजिटल रूप से घूम सकता है और आपके घर की झलक ले सकता है। यह एक ऐसा आधुनिक संकट है जिसकी हमने कभी कल्पना नहीं की थी।

गूगल स्ट्रीट व्यू पर घर दिखाई देना कई बार फायदेमंद भी होता है।जब आपकी मां पहली बार आपके नए घर आ रही हों और रास्ता भटक जाएं तो वह सीधे स्ट्रीट व्यू खोलकर घर पहचान सकती हैं। डिलीवरी वाले भी तेजी से पहुंच जाते हैं और आपका वह दोस्त जो हर बार रास्ता भूल जाता है, बिना गोल-गोल घूमे सीधा आपके दरवाज़े तक आ सकता है। तकनीक में अनाड़ी लोगों के लिए यह सुविधा जीवनरक्षक जैसी हो सकती है।

लेकिन दूसरी ओर, यही सुविधा किसी भी अनजान व्यक्ति को आपके घर की पूरी जानकारी दे सकती है।कोई भी आपके घर के बाहर खड़ी गाड़ी देख सकता है, बगीचे का हाल जान सकता है और यहां तक कि आपके पड़ोस का माहौल भी परख सकता है। कुछ लोगों को यह बात काफी असहज लगती है।

अगर आपको लगता है कि यह डिजिटल सार्वजनिकता आपकी निजता में दखल है तो चिंता न करें इसे हटाना या कहें ब्लर करवाना बहुत आसान है। आप बस गूगल स्ट्रीट व्यू पर जाएं, अपने घर का पता खोजें, फिर “Report a problem” पर क्लिक करें और गूगल से अनुरोध करें कि आपके घर को ब्लर कर दिया जाए।कुछ दिनों में गूगल आपकी रिक्वेस्ट पर कार्रवाई करता है और आपका घर पिक्सेल्स में तब्दील हो जाता है। यह सुविधा अब सिर्फ मशहूर हस्तियों के लिए नहीं बल्कि उन आम लोगों के लिए भी है जो थोड़ा सा और प्राइवेसी चाहते हैं।

गूगल स्ट्रीट व्यू विषय पर लोगों की राय बंटी हुई है।कुछ का मानना है कि अगर आपका घर पूरी तरह दिखता है तो यह चोरों या संदिग्ध लोगों को आकर्षित कर सकता है। अगर कोई देख ले कि आपके पोर्च में महंगे गार्डन फर्नीचर हैं या आपकी गाड़ी अक्सर गायब रहती है तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। कई पुलिस अधिकारी भी सलाह देते हैं कि यदि कभी कोई सुरक्षा संबंधी चिंता रही हो तो घर को ब्लर करवा लेना बेहतर होता है।

वहीं कुछ लोगों का यह भी तर्क है कि अगर एक सड़क पर सभी घर सामान्य दिख रहे हैं और केवल एक घर ब्लर है, तो वह और अधिक ध्यान खींच सकता है जैसे कोई इनडोर में चश्मा पहन ले तो वह ज़्यादा ही नजर आता है।अंत में यह फैसला आपके व्यक्तिगत आराम और सोच पर निर्भर करता है। कुछ लोग बिल्कुल सहज रहते हैं, चाहे कोई भी उनका घर देख ले, वहीं कुछ लोग इस बात से परेशान हो जाते हैं कि अनजान लोग उनके घर की जानकारी किसी भी वक्त देख सकते हैं।
तकनीक तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ रही है और हमारे कानून और सामाजिक नियम इसके पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं।ऐसे में, यह छोटे-छोटे फैसले हमारी निजता के लिए बहुत मायने रखते हैं। विकल्प आपके हाथ में है चाहे आप अपने घर को सबके सामने रखें या कुछ परदे खींच लें।लेकिन यह सोचने लायक बात जरूर है कि आप अपनी डिजिटल उपस्थिति को लेकर कितनी खुली या सतर्क मानसिकता रखते हैं।

Latest articles

30 दिन तक हिरासत में रहे तो चली जाएगी PM-CM की कुर्सी

लोकसभा ने बुधवार को संविधान संशोधन विधेयक समेत तीन विधेयकों को संसद की संयुक्त...

ट्रंप ने लगाया 25%एक्स्ट्रा टैरिफ तो पुतिन ने लिया बड़ा फैसलाभारत को दिया तगड़ा ऑफर

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से चिढ़कर...

कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज,

कप्तान के रूप में शतक लगाने का अपना एक अलग महत्व होता है।पूरी टीम...

काला कोर्ट पहनकर थिरके जॉली, अक्षय-अरशद की जुगलबंदी देख फैंस बोले जबरदस्त

साल 2025 की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने...

More like this

30 दिन तक हिरासत में रहे तो चली जाएगी PM-CM की कुर्सी

लोकसभा ने बुधवार को संविधान संशोधन विधेयक समेत तीन विधेयकों को संसद की संयुक्त...

ट्रंप ने लगाया 25%एक्स्ट्रा टैरिफ तो पुतिन ने लिया बड़ा फैसलाभारत को दिया तगड़ा ऑफर

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से चिढ़कर...

कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज,

कप्तान के रूप में शतक लगाने का अपना एक अलग महत्व होता है।पूरी टीम...