Homeखेलअंपायर से ही भिड़ गए उपकप्तान पंत, गुस्से में जोर से फेंका...

अंपायर से ही भिड़ गए उपकप्तान पंत, गुस्से में जोर से फेंका गेंद; देखें वीडियो

Published on

लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को मैदानी अंपायर से उलझते देखा गया।यह घटना तीसरे दिन के पहले सत्र में हुई, जब पंत ड्यूक गेंद की स्थिति से खुश नहीं थे। उन्होंने अंपायर से गेंद को देखने के लिए और बदलने के लिए कहा। हालांकि अंपायर ने गेंद को गेज से गुजारकर देखा, लेकिन पंत की अपील का कोई नतीजा नहीं निकला। वायरल वीडियो में पंत स्पष्ट रूप से अंपायर द्वारा बताई गई बात से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने हताश होकर गेंद जोर से फेंक दी।इसके बाद कुछ समय तक जसप्रीत बुमराह को भी मैदानी अंपायर से बात करते देखा गया।यह घटना 63 वें ओवर में घटी जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैरी ब्रूक के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।

तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां पहनीं, जिनका रविवार को 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। लॉरेंस, जिन्हें प्यार से ‘सिड’ के नाम से जाना जाता था, ने 1988 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट और एकमात्र वनडे खेला और उनके नाम कुल 22 विकेट हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू हुए वर्तमान सीरीज के पहले मैच के पहले दिन भी टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरे थे।

तीन विकेट से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन के पहले सत्र में अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। इसमें शतक जड़ने वाले ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट शामिल है।पोप को पवेलियन का रास्ता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिखाया। उनकी एक गेंद को पोप समझ नहीं पाए और विकेटकीपर पंत के हाथों में एक आसान कैच थमा दिया। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान बेन स्टोक्स को भी पंत के हाथों ही कैच कराया।

टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता देकर इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का शानदार मौका दिया। भारत ने तीन शतकों के दम पर पहली पारी में 471 रन बनाए।इसमें यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक शामिल हैं।डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन और 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि, दूसरी पारी में दोनों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है। भारतीय गेंदबाज अब इंग्लैंड को 471 के अंदर रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...