Homeदेशट्रंप के डिनर पार्टी को पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया?

ट्रंप के डिनर पार्टी को पीएम मोदी ने क्यों ठुकराया?

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर हैं।ओडिशा में उन्होंने रोड शो के साथ एक सभा को संबोधित किया।पीएम मोदी ने मंच से कहा कि अभी दो दिन पहले मैं G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया, उन्होंने कहा, चूंकि आप कनाडा आए हैं, इसलिए वाशिंगटन होते हुए जाएं। हम साथ में डिनर करेंगे और बात करेंगे। उन्होंने बहुत आग्रह के साथ निमंत्रण दिया।मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा, निमंत्रण के लिए धन्यवाद।महाप्रभु (ओडिशा) की भूमि पर जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने विनम्रता से उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और महाप्रभु के प्रति आपका प्रेम और भक्ति मुझे इस भूमि पर ले आई।

मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक देश में लोगों ने कांग्रेस का मॉडल देखा। उनके मॉडल में ना सुशासन था और ना ही लोगों का जीवन आसान था।विकास परियोजनाओं को अटकाना, लटकाना, भटकाना और 6घंघोर भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस के विकास मॉडल की पहचान थी। अब देश पिछले कुछ वर्षों से व्यापक तौर पर बीजेपी का विकास का मॉडल देख रहा है। बीते दशक में देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है। इन राज्यों में सिर्फ सरकार नहीं बदली, बल्कि सामाजिक उद्धार और आर्थिक परिवर्तन का भी नया दौर शुरू हुआ है।पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप लोगों को पूर्वी भारत का उदाहरण देकर समझाना चाहता हूं।असम में एक दशक पहले तक स्थितियां बहुत खराब थीं। लेकिन आज असम विकास के नए रास्ते पर दौड़ रहा है। कई-कई दशकों से जो उग्रवादी गतिविधियां चल रही थीं वो बंद हुई हैं। आज असम कई पैमानों में देश के दूसरे राज्यों से आगे निकल रहा है।त्रिपुरा में भी कई दशकों से वामपंथी शासन के बाद लोगों ने बीजेपी को पहली बार अवसर दिया। हिंसा और भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान था।जब से बीजेपी को सेवा करने का अवसर मिला, तब से आज तक त्रिपुरा शांति और प्रगति की मिसाल बन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान 18,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 105 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की है। इसके साथ ही ‘ओडिशा दृष्टि दस्तावेज’ का अनावरण किया और नयी ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने लखपति दीदी सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया। जून 2024 में राज्य में प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह पीएम मोदी की यह छठी ओडिशा यात्रा है। प्रधानमंत्री की शुरू की गई परियोजनाओं में पेयजल और सिंचाई, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे अवसंरचना शामिल हैं।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...