रवींद्र जडेजा ने एक नया इतिहास रचते हुए अपने असाधारण प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी है।लंबे समय तक निरंतर उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए उन्होंने खुद को ICC टेस्ट टीम में एक अहम स्थान दिलाया। जैक्स कैलिस और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए जडेजा ने खुद को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार कर लिया है।रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।वे ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मार्च 2022 के बाद जडेजा का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।इस दौरान जडेजा ने 23 टेस्ट मैचों में 1,175 रन बनाए, औसत रहा 36.71, जिसमें 3 शतक और गेंदबाजी में उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से 91 विकेट लिए, औसत रहा 22.34, जिसमें 6 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट लेने का कारनामा शामिल है।जडेजा ने पिछले साल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए और 24.29 की शानदार औसत से 48 विकेट लिए। इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
हालिया ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी मेहदी हसन मिराज (327 पॉइंट्स) और मार्को यानसेन (294 पॉइंट्स) हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं।दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में जडेजा इकलौते भारतीय ऑलराउंडर हैं।