Homeखेलआरसीबी का खेल खराब कर देता सीएसके,लेकिन पलट गया पाशा और टॉप...

आरसीबी का खेल खराब कर देता सीएसके,लेकिन पलट गया पाशा और टॉप पर पहुंची आरसीबी की टीम

Published on

चेन्नई सुपर किंग्स को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आरसीबी को हराकर उसका पूरा समीकरण बिगाड़ देगी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने अपनी टीम को हार से बचा लिया। सीएसके को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और एमएस धोनी भी पिच पर थे। वह यश दयाल ही थे जिन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और सीएसके को 15 रन बनाने से रोक दिया। इसी ओवर में उन्होंने धोनी को आउट भी कर दिया। इस ओवर में सीएसके केवल 12 रन ही बना पाया और 2 रन से मुकाबला हार गया।

आरसीबी ने सीएसके को 214 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन सीएसके 211 रन ही बना सकी।सीएसके के लिए आयुश म्हात्रे ने 48 गेंद पर 94 रन बनाए थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के ओपनरों ने शुरु से ही अपना इरादा स्पष्ट कर दिया।विराट कोहली ने अपना नैचुरल खेल खेला और फिर एक बार अर्धशतक जड़ दिया।सबसे कमाल की पारी तो जैकब बेथल ने खेली। इस युवा बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बना डाले। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी 9.5 ओवर में हो गई।इस बड़ी शुरुआत का फायदा आरसीबी नहीं उठा पाया और और 17.4 ओवर में 157 के स्कोर पर संघर्ष करने लगा।

इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोमारियो शेफर्ड।इस बल्लेबाज ने खलील अहमद की खाल उतार दी।उनके एक ओवर में इस खिलाड़ी ने 33 रन बना डाले और उनका पूरा इकॉनमी ही खराब कर दिया। शेफर्ड ने 14 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। अपनी पारी में शेफर्ड ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए।शेफर्ड के इस घातक बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी 2013 के स्कोर पर पहुंच गया जो एक तगड़ा स्कोर था और गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव भी कर लिया।

सीएसके मुख्य रूप सबआरसीबी का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसके सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और शैक राशिद ने 51 रनों की साझेदारी की।रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 77 रन बनाए और वह भी केवल 45 गेंद पर।अपनी पारी में जडेजा ने 2 छक्के और 8 चौके लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।धोनी 8 गेंद पर एक छक्के की मदद से केवल 12 रन ही बना सके। मैदान पर एक बार डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बवाल हो गया जो एक फुलटॉस गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने बताया कि 15 सेकंड का समय समाप्त हो चुका है हालांकि बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के बाहर जा रही थी।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...