Homeखेल14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सामना बुमराह के तूफान से, RR...

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का सामना बुमराह के तूफान से, RR ने किया गेंदबाजी का फैसला

Published on

गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 50 में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है।यह मुकाबला आरआर के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जा रहा है।आरआर को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि टीम 10 में से 7 मुकाबले गंवाकर आठवें नंबर पर है, जबकि एमआई ने सीजन की शुरुआत तो खराब ढंग से की थी, लेकिन लगातार पांच जीत दर्ज कर तालिका में तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है। एमआई आज के मुकाबले में भी कोई मौका नहीं चूकना चाहेगा। एमआई के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरआर के छोटे उस्ताद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी होंगे। गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मुकाबले में 35 गेंद पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी।

टॉस जीतने के बाद आरआर के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमें बाद में कुछ ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर विकेट रात में थोड़ा देर से जमता है। इसका फायदा उठाना चाहते हैं। हमने जीत या हार की परवाह किए बिना इसे बहुत सरल रखा है। राहुल सर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इसे सरल रखते हैं चाहे हम ऊपर जाएं या नीचे। तीन गेम पहले, संदेश यह था कि हम एक बार में एक गेम लें। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं।बस हम सभी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं। कुछ बदलाव हैं, हसरंगा को चोट लगी है तो उनकी जगह कुमार कार्तिकेय आए हैं। संदीप शर्मा भाई की उंगली टूट गई है इसलिए मधवाल आए हैं।

टॉस के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते।यह हमेशा इस बारे में रहा है कि हम कैसे अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। बातचीत हमेशा इस बारे में थी कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हमने उसी के बारे में बात की है और कुछ भी नहीं बदला है। हम निडर होना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते। यह तय नहीं करते कि हमें कितना खेलना है, एक निर्धारित मार्कर होना चाहिए लेकिन हमें विकेट का विश्लेषण करने की आवश्यकता है। इस विकेट पर बल्लेबाजी करने को लेकर काफी आश्वस्त हैं। बहुत अधिक ओस नहीं थी।हम उसी टीम के साथ उतरेंगे।

राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
शामिल है।
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह शामिल है।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...