इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 5 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बरसात हुई, लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।उन्होंने लापरवाही भरा शॉट खेला और पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे यह साफ हो गया कि टीम और साल बदलने के बावजूद उनकी पुरानी आदतें नहीं बदली है।
मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी मैच में भी गोल्डन डक (बिना खाता खोले आउट) हुए थे। पिछले सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे।अब पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में वह फिर से गोल्डन डक पर आउट हो गए।
मैक्सवेल 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर आर साई किशोर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पहली ही गेंद पर LBW हो गए। उन्होंने रिव्यू लेने का भी फैसला नहीं किया, जबकि रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर जा रही थी और वह बच सकते थे।
इस विकेट के साथ मैक्सवेल ने IPL में 19 वीं बार डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।वह इस मामले में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ चुके हैं और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल सहित कई खिलाड़ी गोल्डन डक्स के शिकार बने हैं। गोल्डन डक्स पर एक नजर डालें तो सबसे अधिक बार गोल्डेन डक्स के शिकार बने कुछ खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है।
ग्लेन मैक्सवेल – 19 बार
रोहित शर्मा – 18 बार
दिनेश कार्तिक – 18 बार
पीयूष चावला – 16 बार
सुनील नरेन – 16 बार
राशिद खान – 15 बार
मनदीप सिंह – 15 बार
मनीष पांडे – 14 बार
अंबाती रायडू – 14 बार