Homeदेशएक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6...

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान,

Published on

बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि शतक या दोहरा शतक लगाना होता है,लेकिन आश्चर्य और अद्भुत का पुट देना हो तो 6 गेंद में 6 छक्के भी बैट्समैन का सपना ही होता है श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज थिसारा परेरा ने अपने नाम पर दोबारा यह उपलब्धि हासिल की है। थिसारा परेरा ने पेशेवर क्रिकेट में छह छक्के लगाने का कारनामा कर खुद को क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया है। इससे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों ने भी पेशेवर क्रिकेट में यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 2025 एशियन लीजेंड्स लीग के एलीमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन किया।यह मुकाबला शनिवार को उदयपुर में श्रीलंकन लायंस और अफगानिस्तान पठान्स के बीच खेला गया था।परेरा ने आयान खान द्वारा डाले गए 20 वें ओवर में लगातार छह छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 108 रन की विस्फोटक पारी खेली।

थिसारा परेरा ने एशियन लीजेंड्स लीग 2025 के एलीमिनेटर मैच में आयान खान के एक ही ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। इस ओवर में तीन बार वाइड गेंद भी फेंकी गई, जिससे ओवर कुल 9 गेंदों का रहा।ओवर की शुरुआत में ही परेरा ने 19.1 पर छक्का लगाया, फिर अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद 19.2 और 19.3 पर लगातार दो छक्के जड़े. 19.4 पर वाइड के बाद परेरा ने फिर से छक्का लगाया. 19.5 पर भी वाइड के बाद उन्होंने फिर से छक्का जड़ा और आखिर में 19.6 पर शानदार छक्का लगाकर ओवर की समाप्ति की। इस तरह परेरा ने इस ओवर की हर सही गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर विपक्षी गेंदबाज को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

लेकिन परेरा की पारी सिर्फ छह छक्कों तक ही सीमित नहीं थी।उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में कुल 13 छक्के और 2 चौके जमाए। परेरा ने आखिरी ओवर में कुल 6 छक्के के साथ 39 रन बटोरे। यह पहली बार नहीं है जब परेरा ने ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले उन्होंने 2021 में आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट के मेजर क्लब टूर्नामेंट में भी छह छक्के लगाए थे।

Latest articles

CM नीतीश कुमार बोले,पहले हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे’, PM मोदी का जिक्र कर क्या कहा?

समस्तीपुर के सरायरंजन में नीतीश कुमार ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा...

गुजरात की राजनीति में बड़ी हलचल,सभी 16 मत्रियों ने सीएम भूपेंद्र पटेल को सौंपा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया...

क्या आप जानते हैं ChatGPT का असली मतलब? जानिए क्या है GPT का फुल फॉर्म

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। डेटा एनालिटिक्स...

क्या टूटने के बाद जुड़ नहीं पाती रीढ़ की हड्डी? शरीर के इस हिस्से को हल्के में लेते हैं लोग

हर साल 16 अक्टूबर को वर्ल्ड स्पाइन डे मनाया जाता है।इस डे को मनाए...

More like this

CM नीतीश कुमार बोले,पहले हिंदू-मुस्लिम के झगड़े होते थे’, PM मोदी का जिक्र कर क्या कहा?

समस्तीपुर के सरायरंजन में नीतीश कुमार ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा...

गुजरात की राजनीति में बड़ी हलचल,सभी 16 मत्रियों ने सीएम भूपेंद्र पटेल को सौंपा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया...

क्या आप जानते हैं ChatGPT का असली मतलब? जानिए क्या है GPT का फुल फॉर्म

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। डेटा एनालिटिक्स...