अजीत शर्मा के बयान से बिहार महागठबंधन में घमासान मचा है।भागलपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन की जीत होगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे या नहीं, इसपर अजीत शर्मा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतेगी तो वो जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे,लेकिन यह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अजीत शर्मा के बयान का विरोध किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का निर्णय उनके नेता करेंगे, लेकिन बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं। अजीत शर्मा के बयान को हल्के में लेते हुए आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा तो नहीं है कि सदन के उनके नेता या पार्टी अध्यक्ष ऐसा कुछ बोले हैं। अजीत शर्मा कौन होते हैं ? यह तय करने वाले। वे अपनी विधानसभा देखेंगे।वो बस विधायक हैं। उनकी बातों को कितना महत्व देंगे, उनकी पार्टी के नेता पहले ही बोल दिए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इस विवाद पर कहा कि आरजेडी और कांग्रेस मिलकर भी 25-30 सीट से अधिक नहीं जीत सकेंगे।बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।आरजेडी को अजीत शर्मा के बयान पर जवाब जरूर देना चाहिए।बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ये लोग जब जेल जाने की बारी आती है तब ही एक होते हैं।