चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है।इस बार भारत के सुपरस्टार विराट कोहली ने आईसीसी पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम अपडेट के बाद एक बार फिर वनडे बल्लेबाजों की सूची में टॉप-5 में जगह बना ली है।कोहली ने रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 51 वां वनडे शतक लगाया।इसके चलते उन्होंने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया और पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
अब भारत के तीन बल्लेबाज आईसीसी के टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।इस समय आईसीसी के टॉप के 5 बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।इन दोनों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने अपनी बढ़त और भी मजबूत कर ली है और अब उनके और दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच 47 रेटिंग पॉइंट का अंतर हो गया है।बाबर का अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन औसत रहा है।वहीं टॉप 10 में श्रेयस अय्यर भी हैं, वे 9 वें नंबर पर हैं।
कोहली टॉप-10 में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नवीनतम वनडे रैंकिंग में सुधार किया है।हालांकि, टॉप-10 के बाहर कई खिलाड़ियों ने अपनी स्थिति मजबूत की है। विल यंग (आठ स्थान ऊपर, 14 वें स्थान पर), बेन डकेट (27 स्थान ऊपर, संयुक्त 17 वें स्थान पर) और रचिन रविंद्र (18 स्थान ऊपर, 24 वें स्थान पर) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने शतकों की बदौलत बड़ी छलांग लगाई है।भारत के केएल राहुल (दो स्थान ऊपर, 15 वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डुसेन (तीन स्थान ऊपर, 16 वें स्थान पर) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
वहीं गेंदबाजो की रैंकिंग में भारत की ओर से टॉप 5 में कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर काबिज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कोई विकेट हासिल नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बलखाती गेंदों ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया।उनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है। मोहम्मद सिराज वनडे मैच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे 12 वें स्थान पर काबिज हैं, 13 वें नंबर पर रवींद्र जडेजा (601 रेटिंग) हैं, जबकि 1 स्थान के फायदे के साथ बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले शमी 1 पायदान उठकर (599 रेटिंग) 14 वें नंबर पर आ गए हैं।
वहीं श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा अब भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, हालांकि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रही। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (एक स्थान ऊपर, संयुक्त चौथे स्थान पर), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (दो स्थान ऊपर, छठे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा (दो स्थान ऊपर, 10 वें स्थान पर) टॉप-10 में आगे बढ़े हैं। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (चार स्थान ऊपर, 16वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (31 स्थान ऊपर, 26वें स्थान पर) सबसे ज्यादा सुधार करने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।
आईसीसी के वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी अब भी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं भारत की तरफ से टॉप 10 में केवल रविंद्र जडेजा हैं। वे 9 वें नंबर पर हैं,जबकि ब्रेसवेल ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अपनी स्थिति मजबूत की है।उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चार विकेट चटकाए, जिसके चलते वे 26 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके न्यूजीलैंड टीम के साथी रचिन रविंद्र (छह स्थान ऊपर, 15वें स्थान पर) ने भी इस सूची में सुधार किया है।