राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के राम लखन पथ पर 6 बदमाश एक व्यापारी के घर रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे। जब व्यापारी ने रंगदारी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश एक मकान में छुप गए। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और STF समेत 4 थानों की पुलिस ने उन्हें घर में घेर लिया, इसके साथ ही घर के दोनों तरफ के एरिया को सील कर दिया गया। इसके बाद हुए मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस जमीनी विवाद को लेकर रामलखन पथ पर जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान बदमाशों ने 4 राउंड गोली चलाई ,लेकिन पुलिस की तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई गई।चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।
.