युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 54 गेंद पर 135 रनों की पारी और दो विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी 20 मुकाबले में 150 रनों से रौंद दिया है।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेहमान टीम मात्र 90 के स्कोर पर सिमट गई।इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने टी 20 की 5 मैचों वाली इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया है।
टी 20 सीरीज के 5 वें और अंतिम मैच में इंग्लैंड की तरफ से एक मात्र अर्धशतक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने लगाया। उसके बाद केवल जेकब बेथल ही दहाई के आंकड़े को छू पाए।
मोहम्मद शमी ने शानदार इंटरनेशन वापसी करते हुए 5 वें और अंतिम टी 20 मैच में 3 शिकार किया।हालांकि इससे पहले तीसरे टी 20 में शमी एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए थे।भारत वह मुकाबला हार गया था वरुण चक्रवती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली। कुल मिलाकर भारत ने सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। भारत की फील्डिंग भी काफी शानदार रही। इंग्लैंड के बल्लेबाज आज मैदान पर बेबस दिखे।
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत की ओर से भी अभिषेक के अलावा किसी और बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।एक समय लग रहा था कि टीम 300 के स्कोर को पार करेगी, लेकिन एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे।अभिषेक ने अपना विकेट 18 वें ओवर में गंवाया। इसके बाद 12 गेंद पर केवल 10 रन बने और दो विकेट भी गिरे। हालांकि 248 का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ।
इंग्लैंड की ओर से साल्ट ने बेहतरीन पारी खेली।उन्होंने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी को 17 रनों की चोट दी। उन्होंने पहली दो गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद वह दो और एक रन लेने में कामयाब रहे। डकेट के शून्य पर आउट होने के बाद इंग्लैंड एक छोर से लगातार विकेट गंवाता रहा और आखिरकार 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गया।