Homeदेशअमृतकाल का चुनावी बजट ,आपको लुभाएगा और भरमायेगा भी

अमृतकाल का चुनावी बजट ,आपको लुभाएगा और भरमायेगा भी

Published on

न्यूज़ डेस्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में माध्यम वर्ग को कर छूट में बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। अब सात लाख तक कमाने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना पडेगा। अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब 3 लाख तक कमाने वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 6 लाख तक कमाने वालों पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। 6 से 9 लाख तक कमाने वालों पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। 9 से 11 लाख तक कमाने वालों पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। और 12 से 15 लाख तक कमाने वालों पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा।20 लाख से ऊपर कमाने वालों पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

चुनावी साल में इसका बड़ा असर पड़ सकता है। वित्त मंत्री सीतारमण ने अब तक बजट में ये घोषणाएं कीं है उसके मुताबिक सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया, सिगरेट महंगी होगी।विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें महंगी होगीं।खिलौने, साइकिल, एलईडी टीवी और बायो गैस से बनी चीजें सस्ती होंगी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा। एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी – कॉरपस में 9000 करोड़ रुपये डाले गए हैं जो 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपार्श्विक-मुक्त क्रेडिट की अनुमति देगा।

घोषणा के मुताबिक अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी। 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे। न्याय के कुशल प्रशासन के लिए, ईकोर्ट की परियोजना के चरण 3 को 7000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ लॉन्च किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने बजट में यह भी घोषण की है कि हचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड को मान्यता दी गई अब नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे। क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को पुनर्जीवित किया जाएगा। ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा

घोषणा के मुताबिक चुनावी राज्य कर्नाटक को 5300 करोड़ का फंड मिलेगा जो ऊपरी भद्र सिंचाई परियोजना के लिए होगा। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया। जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे मैनहोल से मशीन होल मोड में संक्रमण के लिए सभी शहरों और कस्बों को सेप्टिक टैंक और सीवर की 100% यांत्रिक सफाई के लिए सक्षम किया जाएगा। पूंजी निवेश परिव्यय 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 फीसदी होगा।

वित्त मंत्री के मुताबिक बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। भारत को अन्न का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद के केंद्र को जिसे श्री अन्न केंद्र भी कह सकते हैं, इसे उत्कृष्टता का केंद्र बनाया जाएगा। कृषि में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा, स्टार्टअप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी। एग्रीकल्चर एक्सेलेरेटर फंड बनाया जाएगा। बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। अगले 3 वर्षों में केंद्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।

 

Latest articles

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...

समस्तीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद...

More like this

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...