रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, जिसका मतलब है कि थिएटर्स में दुबारा से रानी पद्मावती के जौहर की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक कहानी को दुबारा देखने को तैयार हैं, तो आइए बताते हैं कब री-रिलीज होगी फिल्म।
वॉयकॉम 18 स्टूडियो और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर आज एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि आखिर यह महाकाव्य पीरियड ड्रामा कब री-रिलीज होगी।इस पोस्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अपने-अपने किरदारों में नजर आए हैं। पोस्ट के निचे कैप्शन लिखा, ‘महाकाव्य कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देखें।#Padmaavat 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसका मतलब है कि पद्मावत फिल्म आज से दो दिन बाद 24 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की पद्मावत के री-रिलीज की खबर सामने आने के बाद फैंस पोस्ट के निचे देवदास और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के री-रिलीज की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को एक फैन ने कहा कि पूरी स्टार कास्ट का री-यूनियन करवाइए, फैंस ये तस्वीरें भी देखना चाहेंगे।दूसरे ने लिखा कि मैं इमेजन भी नहीं कर सकता कि मैं फिर से पद्मावत थिएटर में देख पाऊंगा। मालूम हो कि पद्मावत फिल्म सात साल पहले अपने रिलीज के दौरान कई राजनीतिक पेंच में फंसी थी। साथ ही करणी सेना ने भी कई प्रदर्शन किए थे।यही नहीं इसके टाइटल को लेकर भी खूब चर्चा रही थी। इसके बाद जाकर यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।