धनबाद शहर के जोड़ा फाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर ब्लॉक टू में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में 10 महिलाएं 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल है।
आशीर्वाद टावर में रहने वाले रांगा टांड़ के व्यवसायी सुबोध लाल की बेटी की शादी मंगलवार को थी। शादी समारोह सिद्धिविनायक होटल में थी। इसमें शामिल होने के लिए बिहार और झारखंड से उनके रिश्तेदार पहुंचे थे। दुल्हन होटल में ही थी जबकि घर की महिलाएं और अतिथि तैयार होने के लिए अपार्टमेंट पहुंचे थे। शाम 6:30 बजे के समय अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर एक फ्लैट में आग लगी,और देखते ही देखते अपार्टमेंट में चारो तरफआग की लपटें और धुआं फैल गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।शादी में शामिल होने पहुंची महिलाएं भारी साड़ी और लहंगा पहनी हुई थी जिस कारण भागने के दौरान वे आग की चपेट में आ गई। इस अगलगी में लड़की की मां,दादा,और मौसी सहित पांच परिजनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे अपार्टमेंट में दूसरे तल्ले पर रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर में एक दिए से आग लगी थी। इसके बाद सिलेंडर फट गया जिससे आग चारों तरफ फैल गई। रात्रि के 9:30 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका ।
सादे समारोह में कराई गई शादी।
इस घटना के बाद वर और वधू दोनों ही पक्ष के लोगों ने मिलकर यह तय किया कि बारात आ गई है, तो शादी कराई जाए। इसके बाद बिना किसी बाजे गाजे के शादी कराई गई। अपार्टमेंट की घटना की जानकारी की लड़की को नहीं दी गई।
दमकल कर्मी और पुलिस अधिकारी भी हुए बेहोश।
आग पर काबू करने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को अधिकारी लक्ष्मण यादव लीड कर रहे थे। विभाग के पास मौजूद छह बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के अलावा वस्ताकोला स्थित रेस्क्यू फायर गाड़ियों का भी प्रयोग किया गया। भयानक आग लगने से फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां लगातार पानी भर कर ला रही थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी लक्ष्मण यादव ने दर्जनों घायल लोगों और करीब 10 लोगों को बाहर निकाला इस दौरान वह खुद धुएं की वजह से बेहोश हो गए थे। उनके स्टाफ ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री ने घटना पर प्रकट किया दुख।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में आगलगी कि इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवार से संवेदना जताते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगा हुआ है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है, वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक।
धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में हुए इस आगजनी की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। पीएमओ ने इस बाबत दो ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली, जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया।
पंकज अग्रवाल के फ्लैट में लगी थी आग।
धनबाद के आशीर्वाद होटल में लगी इस आग की शुरुआत पंकज अग्रवाल के फ्लैट नंबर 203 से हुई थी।उनके भाई नीरज अग्रवाल ने बताया कि पर्दा के पास शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे परदा में आग पकड़ लिया। उनलोगों ने घर के अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन इससे यह आग नहीं बुझी इसके बाद उनलोगों ने बिल्डिंग के फायर सिस्टम का उपयोग करना चाहा, लेकिन पाइप में पानी नहीं था, अगर पाइप में पानी होता तो वे लोग इस आग पर काबू पा लेते। घर के पानी से उन लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उसे आग बुझी नहीं।
धनबाद में 4 दिन पहले एक अस्पताल में भीड़ लगी थी आग।
4 दिन पूर्व धनबाद के हाजरा अस्पताल में भी ऐसी ही भयानक आग लगी थी, जिसमें डॉक्टर दंपत्ति समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। बाद में दमकल कर्मियों ने आकर इस आग पर नियंत्रण प्राप्त किया।