HomeखेलIND vs SA : चौथे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका...

IND vs SA : चौथे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, श्रृंखला पर 3-1 से किया कब्जा

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों से हराकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 10 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। भारत के लिए संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड आतिशी शतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली।

284 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। उसने 2.5 ओवर में मात्र 10 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स (शून्य) को बोल्ड कर अपना पहला शिकार बनाया। अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने रायन रिकलटन (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मारक्रम (आठ)और हाइनरिक क्लासन (शून्य) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डेविड मिलर को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। मिलर ने 27 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए (36) रन बनाये। अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने ट्रिस्टन स्टब्स को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। स्टब्स ने 29 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके लगाते हुए (43) रन बनाये। ऐंडिले सिमेलाने (दो) और गेराल्ड कोएत्जी (12) रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने केशव महाराज (6) को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। 19वें ओवर में रमनदीप सिंह ने लुथो सिपामला (तीन) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका 18.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी और 135 रनों से मुकाबला हार गई।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिये। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और रमनदीप सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। छठे ओवर में लुथो सिपामला ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर क्लासन के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (34) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ रिकार्ड 210 रनों की अवजित साझेदारी करते हुए मैदान पर छक्के और चौको बारिश कर दी। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके लगाते हुए (नाबाद 109) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 10 छक्के और नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 120) रनों की रिकार्ड पारी खेली।

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह विदेशी जमीन पर भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। साथ ही यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। यह सिर्फ तीसरा बार है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की एक पारी में दो शतक लगे हों। भारत की ओर यह पहली बार हुआ है।

Latest articles

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और सरकार की बड़ाई करते PM का कांग्रेस पर प्रहार

संसद में ऑपरेशन सिंधु को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर...

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...

PAN Card से लोन ठगी! कहीं आपके नाम पर किसी ने कर्ज तो नहीं लिया?

आधार कार्ड की तरह भारत में पैन कार्ड को भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट के...

More like this

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और सरकार की बड़ाई करते PM का कांग्रेस पर प्रहार

संसद में ऑपरेशन सिंधु को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर...

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...