HomeखेलIND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20...

IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज सेंट जॉर्ज पार्क में, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। सेंट जॉर्ज पार्क दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। यहां पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच 61 रन से जीता था। टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। उधर एडेन मारक्रम की नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को तोडऩा चाहेगी। बता दें कि प्रोटियाज टीम भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगा चुकी है। सीरीज में बने रहने के लिए भी मेजबानों के लिए दूसरा मैच अहम हो गया है। अगर वे दूसरा मुकाबला भी हारते हैं, तो उनकी सीरीज जीतने की संभावनाएं भी खत्म हो जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केबरहा में होने वाला दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। केवल दूसरे मैच की टाइमिंग अलग है। तीसरा और चौथा टी20 मुकाबला वापस से आठ बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टीम इंडिया इस सीरीज में चार मैच खेलेगी। भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे मुकाबले के दिन मौसम ठंडा रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश की संभावना बहुत ही कम है।

बता दें कि पहले टी-20 में संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ा। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए। सैमसन की इस पारी में 10 छक्के और सात चौके शामिल रहे। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए थे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस तरह भारत ने 202 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

संभावित प्लेइंग 11:

भारत:  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका:  एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

Latest articles

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, जहरीली हवा में बीमार पड़ रहे लोग; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्यूज डेस्क दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह राजधानी...

IND vs SA 3rd T20: भारत ने जीता तीसरा मुकाबला, साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराया; सीरीज में 2-1 से हासिल की बढ़त

न्यूज डेस्क भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा...

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (13 नवंबर, 2024) को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए...

More like this

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, जहरीली हवा में बीमार पड़ रहे लोग; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्यूज डेस्क दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह राजधानी...

IND vs SA 3rd T20: भारत ने जीता तीसरा मुकाबला, साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराया; सीरीज में 2-1 से हासिल की बढ़त

न्यूज डेस्क भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा...