न्यूज डेस्क
अगले साल फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसका वेन्यू फाइनल नहीं किया है। इस बीच सबसे बड़े सवाल का जवाब मिल गया। सवाल ये था कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत के आगे झुकने को तैयार है। बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए हामी नहीं भरी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और शारजाह में खेल सकता है। वहीं, पीसीबी भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए राजी हो सकता है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी को लगता है कि भले ही भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी ना दे लेकिन कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पूरी संभावना है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगा।
उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान ने पिछली बार जब 2023 में एशिया कप की मेजबानी की थी तो इसका आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल में किया गया था। इस दौरान भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरे करने की इजाजत नहीं दी थी। वहीं, एक बार फिर ऐसी स्थिति बनती दिख रही है कि भारत सरकार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं देगा।
हालांकि अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी ओर से किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।