Homeदेशहेमा मालिनी का फिल्मों में हेट से लेकर हिट तक का सफरनामा

हेमा मालिनी का फिल्मों में हेट से लेकर हिट तक का सफरनामा

Published on

किसी शायर की गजल ड्रीम गर्ल ,किसी झील का कमल ड्रीम गर्ल।कहीं तो मिलेगी,कभी तो मिलेगी,आज नहीं तो कल,ड्रीम गर्ल! सिनेमा के पर्दे पर भले ही ड्रीम गर्ल के रूप में हेमा मालिनी,धर्मेंद्र के सपनों और कल्पनाओं में आई हो,लेकिन हकीकत में हेमा मालिनी फिल्मों के दीवाने लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में आज भी राज करती हैं।
वे न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने स्वभाव, नृत्य कला, और अपनी प्रतिभा के लिए भी मशहूर हैं। फिल्मों में धमाकेदार ढंग से इंट्री मारने वाली हेमा मालिनी का जलवा कुछ ऐसा है कि ये अकेले अपनी अभिनय क्षमता,नृत्य प्रदर्शन और संवाद अदायगी से किसी भी फिल्म को हिट कर देने का माद्दा रखती हैं,लेकिन इतनी प्रतिभाशाली हेमा मालिनी के लिए भी फिल्मों का सफर बिल्कुल आसान नहीं था। फिल्मों में प्रवेश की शुरुआती दिनों में तो इन्हें कई बार रिजेक्शन तक का दंश झेलना पड़ा था।

हिंदी सिनेमा की इस मशहूर एक्ट्रेस का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था। हेमा का असली नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती था।इनके पिता का नाम वीएसआर चक्रवर्ती था।ये एक तमिल फिल्म निर्माता थे।बचपन में हेमा मालिनी कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखती थीं, बल्कि अपनी मां जयलक्ष्मी के कहने पर इस फील्ड में आईं।फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम से चक्रवर्ती सरनेम हटा लिया था। हेमा मालिनी ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है,लेकिन, फिल्मों उनकी इस सफलता का डगर इतना आसान नहीं था।

हेमा मालिनी को अपने करियर की शुरुआत में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। उस समय वे काफी दुबली थीं और जब भी फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था।एक बार तो उन्होंने एक तमिल फिल्म के लिए साइन भी कर लिया था, लेकिन चार दिन की शूटिंग के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया।

इतनी मुश्किलों के बाद भी हेमा मालिनी ने हार नहीं मानी और खुद को फिल्मों के लिए तैयार किया। उन्होंने क्लासिकल डांसिंग सीखना शुरू किया और अपने लुक्स पर काम किया। इसके बाद, इन्हें राज कपूर के साथ फिल्म “सपनों के सौदागर” में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया।लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया और इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलने लगीं।

हेमा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से आधे से ज्यादा हिट रही हैं। धर्मेंद्र के साथ उनकी 40 फिल्में हिट रही हैं।उन्हें “सीता-गीता” और “शोले” में निभाए बंसती के किरदार के लिए आज भी लोग याद करते हैं।उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बना दिया। यहां तक की बागवान फिल्म में उनके साथ काम कर रहे सभी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इनकी खूबसूरती और अभिनय क्षमता से प्रभावित होकर कहा था कि आप तो पचपन में भी बचपन सा ऊर्जावान और उत्साही हैं। और बात भी सही है । 76 वर्ष की लंबी उम्र में जहां लोग अक्सर निष्क्रिय हो जाया करते हैं, वहीं हेमा मालिनी आज भी अभिनय और राजनीति में सक्रिय रूप से अपना दमखम और कौशल दिखा रही हैं।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...