दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान यहां बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं।इस बार बारिश पूजा में खलल डाल सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही दुर्गा पूजा के दौरान मौसम की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त कर दी है।मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर से उत्तर और दक्षिण बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।4 से 10 अक्टूबर तक बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में 2 अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना व्यक्त की है।इससे 3 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक झारखंड में भी जबरदस्त बारिश हो सकती है।
इससे दुर्गा पूजा में लोगों को घूमने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।राजधानी रांची में विशाल पंडाल तैयार किए जाते हैं जहां भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं।इस बार एक तो पहले ही लो प्रेशर के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिली जिससे पंडाल बनाने का काम में बाधा आई और ऊपर से दुर्गा पूजा के समय भी भी भारी वर्षा की संभावना है तो कुल मिलाकर खासकर मेला घूमने वालों को इस दशहरा थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।