HomeखेलSL vs NZ: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन...

SL vs NZ: श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हराया, जयसूर्या ने झटके पांच विकेट

Published on

न्यूज डेस्क
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका के लिए बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या इस मैच में स्टार बनकर उभरे जिन्होंने दूसरे पारी में पांच विकेट लिए और मेजबान टीम को रोमांचक जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने जूझारू पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन प्रभात ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से श्रीलंका की टीम को डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में एक पोजिशन का इजाफा हुआ है। उनके 8 मैचों में 4 जीत के चलते 50 अंक हो गए हैं। वे अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।​

मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि प्रबथ ने शतक की ओर बढ़ रहे रचिन रविंद्र (92) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके दो रन बाद विलियम ओरूर्क (0) को बोल्ड कर प्रबथ ने न्यूजीलैंड की पारी को 211 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 68 रनों से जीत लिया। मैच में नौ विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और उसने छह रन के स्कोर पर डेवन कॉन्वे (4) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद प्रबथ ने केन विलियमसन (30) को के. मेंडिस के हाथों स्टंप आउट करा दिया। टॉम लेथम (28) को धनंजय ने पगबाधा किया। टॉम ब्लंडल (30) को प्रबथ ने बोल्ड आउट किया। रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 92 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सात खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने 68 रन देकर पांच विकेट लिए। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डी सिल्वा और असिथा फर्नांडो को 1-1 बल्लेबाज को आउट किया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में दिमुत करुणारत्ने (86), दिनेश चांदीमल (61) और एंजलो मैथ्यूज (50) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 309 का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका को चौथे दिन के दूसरे सत्र से पहले ही दूसरी पारी में 309 रन पर ऑलआउट कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने छह विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। वहीं पहली पारी में श्रीलंका ने कामिंडु मेंडिस (114) की शतकीय और कुसल मेंडिस (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 305 बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने पांच विकेट लिए। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी टॉम लेथम (70), डैरिल मिचेल (57), केन विलियमसन (55) और ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49) रनों की पारियों की बदौलत 340 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए प्रबथ जयसूर्या ने चार विकेट लिए। रमेश मेंडिस को तीन विकेट मिले। धनंजय डीसिल्वा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया था।

Latest articles

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

More like this

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?जो होंगे देश के अगले प्रधान न्यायाधीश, CJI गवई ने की सिफारिश

सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई ने केंद्र सरकार से जस्टिस सूर्यकांत को अगला प्रधान न्यायाधीश...

बिहार के बाद अब देश के इन 12 राज्यों में होगा SIR, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा की

SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...

वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो रहा लैपटॉप? ये आसान तरीके करेंगे मदद, झंझट होगा दूर

आपने बॉस को ईमेल करने या घर के लिए राशन ऑर्डर करने के लिए...